क्षेत्रीय जनसमस्याओ को लेकर नायव तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा अगर जनसमस्याओ निराकरण नहीं हुआ तो अर्धनग्न प्रदर्शन किया जाएगा---राजोरिया
डबरा। विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता महाराज सिंह राजौरिया प्रदेश संयोजक अनुसूचित जाति विभाग मप्र कांग्रेस ने नायब तहसीलदार रितु मुदगल को ज्ञापन पत्र प्रस्तुत किया, ज्ञापन में श्री राजौरिया द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कार्यवाही करने एवं क्षेत्रीय जनसमस्याओ का जल्द से जल्द निराकरण कराये जाने हेतु निवेदन किया। वार्ड नंबर 16मे देेेशी शराब की दुकान हटाई जावे तहसील परिसर में पानी पीने के लिए खराब हेण्डपंप सही कराऐ जावे रेता के भरे डम्फार व टेक्टर को तहसील परिसर से हटाऐ महाराज सिंह राजोरिया ने कहा अगर जनसमस्याओ का निराकरण नहीं हुआ तो अर्धनग्न धरना प्रदर्शन किया जिसकी जुम्मेदारी शासन प्रशासन अधिकारीयों की होगी और तहसील कार्यालय में रखें रेतो भरा हुआ है उस निलाम किया जाये जिससे तहसील प्रगाण में साफ-सफाई हो सके ज्ञापन देने वालो में महाराज सिंह राजौरिया, भगवानलाल कुशवाह, सुरेन्द्र सिंह राजौरिया, गजेन्द्रसिंह जाटव, राज, एवरन रावत आदि लोग शामिल रहे।