डबरा।हमें धैर्य, संयम और स्वाभिमान के साथ अपने उद्देश्य को पूर्ण करना चाहिए-डा अंजली भार्गव
डबरा।महारानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई डबरा ने  कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सर्वप्रथम रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अंजलि भार्गव व बेटी बचाओ समिति के अध्यक्ष श्री योगेंद्र यादव  अध्यक्षता की वहीं डॉ अंजलि भार्गव जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की हमारी भारत की वीरांगनाओं को स्मरण करें उनके पदचिन्हों पर चलें और समाज में और परिवार में अपना नाम रोशन करें । उन्होंने कहा कि हमें धैर्य, संयम और स्वाभिमान के साथ अपने उद्देश्य को पूर्ण करना है जैसे महारानी लक्ष्मीबाई ने छोटी सी उम्र में अपना नाम रोशन किया ऐसी हमें उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर अपने भारत का भी नाम रोशन करना है। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा  रानी लक्ष्मीबाई की भाषण प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें सभी प्रतियोगी छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष कमलेश जी जोशी व आभार नगर मंत्री सुनील रावत जी ने किया ।कार्यक्रम में जिला प्रमुख रविंद्र झा ,जिला संयोजक तरुण समाधिया ,नगर सह मंत्री मनस्वी शर्मा, गौरव भार्गव तथा रंजीत गुर्जर और अमन पाठक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
किसान मजदूर युवाओं के हाक अधिकार की लडाई के लिए बनाया नया यूनियन संगठन -ठाकुर गोपाल सिंह ताऊ
चित्र
ग्वालियर।पूर्व डीजीपी यादव की नातिन की हत्या के छह बाल संप्रेक्षण गृह से आरोपी भागे।
चित्र
ग्वालियर।चयनित शिक्षक संघ वर्ग एक के शिक्षकों ने दिया कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी को ज्ञापन
चित्र
जिला ग्वालियर आयुष अधिकारी ने किया वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण जांचा पंजी रजिस्टर कई सालों से आयुष प्रभारी पदस्थ हैं सेंटर पर उसी गांव के रहने वाले हैं राजनीतिक नेताओं से संपर्क होने से सेंटर प्रभारी इसलिए करते मनमानी।
चित्र