ग्वालियर।(एम एस बिशौटिया संपादक)मिशन व्यवस्था परिवर्तन के द्वारा बहुजन समाज बनाओ । डा प्रति बौद्ध
   समता भोज का आयोजन 

ग्वालियर।बहुजन समाज के सम्माननीय गुड्डू बाल्मीकि जी सम्माननीय रंजीत बाल्मीकि जी* के माध्यम से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्टैचू सामुदायिक भवन जवाहर कॉलोनी लश्कर ग्वालियर पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षण के लिए उपस्थित हुए अरविंद सिंह कुशवाहा जी रामनरेश माहौर जी एमपी सत्यार्थी जी एवं सीनियर मार्गदर्शक और बहुजन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।ममता बौद्ध और बुद्धसिला बौद्ध डॉ पुष्पेंद्र डॉ प्रीति बहुजन के ऊपर बहुजन समाज बनाने हेतु बनाया गया गीत गाया।डॉ पुष्पेंद्र बहुजन द्वारा जातियों पार्टियों संगठनों में बिखरे हुए बहुजनों को एक साथ बैठने खाने एवं समारोह कर बहुजन समाज बनाने की ताकत के बारे में समझाया गया ।डॉ प्रीति भोजन ने बताया कि बहुजन समाज में महिलाएं और पुरुष दोनों आते हैं और बाबा साहब ने महिलाओं को दोहरा अधिकार दिया है इसीलिए महिलाओं की दोहरी जिम्मेदारी है बहुजन समाज बनाने की।कार्यक्रम में भावना दोहरे मैम एवं धम्ममित्रा मैम अपनी समिति के साथ शामिल हुई और उन्होंने सभी को कैलेंडर वितरित किए।कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने अपने अपने घर से लाए गए टिफिन के भोजन को एक साथ इकट्ठा किया और मिल बांटकर खाया मिशन व्यवस्था परिवर्तन के बहुजन समाज बनाने एवं समता भोज की इस मुहिम का तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया और आर्थिक सहयोग भी किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
रक्षाबंधन बौद्धों को क्यों नहीं मनाना चाहिए- मिलिंद बौद्ध
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र