ग्वालियर।(एम एस बिशौटिया संपादक)मिशन व्यवस्था परिवर्तन के द्वारा बहुजन समाज बनाओ । डा प्रति बौद्ध
   समता भोज का आयोजन 

ग्वालियर।बहुजन समाज के सम्माननीय गुड्डू बाल्मीकि जी सम्माननीय रंजीत बाल्मीकि जी* के माध्यम से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्टैचू सामुदायिक भवन जवाहर कॉलोनी लश्कर ग्वालियर पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षण के लिए उपस्थित हुए अरविंद सिंह कुशवाहा जी रामनरेश माहौर जी एमपी सत्यार्थी जी एवं सीनियर मार्गदर्शक और बहुजन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।ममता बौद्ध और बुद्धसिला बौद्ध डॉ पुष्पेंद्र डॉ प्रीति बहुजन के ऊपर बहुजन समाज बनाने हेतु बनाया गया गीत गाया।डॉ पुष्पेंद्र बहुजन द्वारा जातियों पार्टियों संगठनों में बिखरे हुए बहुजनों को एक साथ बैठने खाने एवं समारोह कर बहुजन समाज बनाने की ताकत के बारे में समझाया गया ।डॉ प्रीति भोजन ने बताया कि बहुजन समाज में महिलाएं और पुरुष दोनों आते हैं और बाबा साहब ने महिलाओं को दोहरा अधिकार दिया है इसीलिए महिलाओं की दोहरी जिम्मेदारी है बहुजन समाज बनाने की।कार्यक्रम में भावना दोहरे मैम एवं धम्ममित्रा मैम अपनी समिति के साथ शामिल हुई और उन्होंने सभी को कैलेंडर वितरित किए।कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने अपने अपने घर से लाए गए टिफिन के भोजन को एक साथ इकट्ठा किया और मिल बांटकर खाया मिशन व्यवस्था परिवर्तन के बहुजन समाज बनाने एवं समता भोज की इस मुहिम का तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया और आर्थिक सहयोग भी किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
ग्वालियर।महिला पुलिस कर्मियों हेतु डीआरपी लाईन ग्वालियर में निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर चैकअप कैम्प का आयोजन सम्पन्न।
चित्र
मुरैना।मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 29 मई,2023 को सम्पन्न।
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र