ग्वालियर ।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के हित में समाजसेवा, सुरक्षा, वीरता एवं साहसिक काम करने वाले नागरिकों और संस्थाओं को आधा दर्जन राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाते हैं। इन पुरस्कारों के लिये 4 फरवरी तक आवेदन व प्रस्ताव कलेक्ट्रेट स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास के कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।पुरस्कार के संबंध में विस्तृत विवरणविभागकीवेबसाइटwww.mpwcdmis.gov.in पर उपलब्ध है।जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राजीव सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी अवंतीबाई वीरता पुरस्कार (महिला वीरता), राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाजसेवा पुरस्कार (महिला समाजसेवा) व विष्णु कुमार समाजसेवा पुरस्कार (पुरूष व महिला को नारी सम्मान की रक्षा के लिये) एक-एक लाख रूपए की नगद राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाते हैं।इसी तरह अरूणा शानबाग साहस पुरस्कार (पुरूष व महिला को साहसिक कार्य के लिए) व राष्ट्र माता पद्मावती पुरस्कार (पुरूष व महिला को महिलाओं की सुरक्षा के क्षेत्र में साहसिक कार्य के लिए) राज्य शासन द्वारा एक-एक लाख रूपए की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये कलेक्ट्रेट स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
ग्वालियर। महिला सशक्तिकरण पर आधा दर्जन राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिये आवेदन चार फरवरी तक मांगे ।