डबरा।स्व. वैश्य श्री नारायण प्रसाद जी गुप्ता (नन्ना जी) की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित।
 डबरा।स्व. वैश्य श्री नारायण प्रसाद जी गुप्ता (नन्ना जी) की पुण्य स्मृति में वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई डबरा के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी डबरा पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आदरणीय श्री प्रदीप शर्मा जी अनुविभागीय अधिकारी डबरा,श्री दीपक भार्गव जी सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी डबरा, जिला अध्यक्ष ग्वा. ग्रा. श्री सुजीत अग्रवाल जी, जिला ग्रा. युवा अध्यक्ष श्री रवि सोनी जी, जिला ग्रा. अध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती चंचल अग्रवाल जी, जिला प्रभारी महिला इकाई श्रीमती श्वेता नीखरा जी, श्री नीरज गुप्ता जी (युवा अध्यक्ष),* श्री रजत गोयल जी (युवा महामंत्री) एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए बढ़ चढ़कर सम्माननीय सदस्यों नें हिस्सा लिया इस अवसर पर जिन सम्माननीय सदस्यों नें रक्तदान किया।1.श्री हाकिम प्रजापति जी 2. श्री प्रदीप कुमार गुप्ता जी 3. श्री सुनील कुमार चौरसिया जी 4. श्री सतीश रावत जी 5. श्री संतोष शिवहरे जी 6. श्री सुनीति गुप्ता जी 7. श्री सतीश साहू जी 8. श्री आकाश प्रजापति जी 9. श्री गगन साहू जी 10. श्री विश्वास गुप्ता जी आदि सम्मानीय सदस्यों ने रक्तदान किया।भारतीय रेडक्रोस सोसायटी डबरा के सचिव श्री दीपक भार्गव ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र