भोपाल।प्रदेश के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया प्रदेश का मान - मुख्यमंत्री श्री चौहान

सीएम ने 32वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय प्रतियोगिता
का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में खेल प्रतिभाओं का लगातार हो रहा उन्नयन : खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया
13 मार्च तक 285 पदकों के लिए प्रतियोगिताएं चलाएंगी।

भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में खेलों को प्रतिष्ठित बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं. राज्य के एथलीटों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के साथ-साथ ओलंपिक में भी राज्य का सम्मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के संकल्प में देश में जल्द ही कैनोइंग, स्टैंड अप पेडलिंग आदि के लिए नावों का भी निर्माण किया जाएगा।मुख्यमंत्री श्री चौहान, स्व. श्री संजीव कुमार सिंह की स्मृति में वे भोपाल के एक छोटे से तालाब पर 32वीं राष्ट्रीय डोंगी स्प्रिंट, 15वीं पैरा कैनो, प्रथम स्टैंडअप पैडलिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2021-22 के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मधुर धुनों और पुलिस बैंड द्वारा बजाई गई आतिशबाजी के बीच गुब्बारों को छोड़ कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना, पुलिस महानिदेशक होमगार्ड श्री पवन जैन, पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, श्रीमती ज्योति सिंह, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के खिलाड़ी उपस्थित थे मुख्यमंत्री श्री चौहान के समक्ष प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विभिन्न नौकाओं का आरओ मार्च एवं प्रस्तुतिकरण किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान को केप और कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री नमिता चंदेल ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। 13 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 27 राज्यों के 750 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कुल 285 पदकों के लिए प्रतियोगिताएं होंगी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बीजिंग एशियाई खेलों में भाग लेने वाली राष्ट्रीय टीम के लिए चयन प्रक्रिया होगी। कयाकिंग कैनोइंग एक ओलंपिक खेल है और भोपाल का देश में इस खेल में महत्वपूर्ण स्थान है।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगत आईपीएस श्री संजीव कुमार सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि श्री सिंह अपने कार्यों से हमेशा हमारी यादों में रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है और जीवन में खेल भावना का होना जरूरी है।खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रदेश में खेल गतिविधियों का विस्तार हो रहा है और खेल प्रतिभाओं के प्रदर्शन और क्षमता में लगातार सुधार हो रहा है. राज्य के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में उपलब्धियां हासिल की हैं। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में खेल उपकरण निर्माण के क्षेत्र में भी कार्य किया जायेगा।पुलिस महानिदेशक होमगार्ड श्री पवन जैन ने भी संबोधित किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र