डबरा।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्यप्रदेश डबरा जिला इकाई के तीसरी बार जिलाध्यक्ष बने सुनील मुद्गल ।
 मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्यप्रदेश डबरा जिला इकाई के तीसरी बार जिलाअध्यक्ष बने सुनील मुद्गल ।
( पत्रकारों की जनसमस्याओं के लिए संघर्ष करता रहुगा- मुद्गल)
 जिला कार्यकारिणी अतिशीघ्र घोषित करुंगा सुनील मुद्गल ।
पंचमहलकेसरीअखबार 
डबरा । मध्यप्रदेश श्रमजीवी
 पत्रकार संघ मध्यप्रदेश के  प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री शलभ भदौरिया जी के निर्देश पर चुनाव प्रभारी साथी जीतेंद्र गौतम जी ने निर्वाचन अधिकारी साथी भारत भूषण शर्मा जी एवं साथी भरत रावत के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की मात्र सुनील मुद्गल जी ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अध्यक्ष पद हेतु फार्म भर कर जमा किया सह चुनाव अधिकारी साथी भरत रावत ने फार्म  जांच की फिर चुनाव अधिकारी समय सीमा में किसी भी प्रतिद्वंद्वी का फार्म नहीं आया तो चुनाव अधिकारी साथी भारत भूषण शर्मा जी ने सुनील मुद्गल जी को निर्वाचित घोषित कर दिया  ।उसके उपरांत  लाइंस क्लाब से उनके निवास स्थान तक डोल बजाते हुए रेली निकालकर घर पर सभी मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्यप्रदेश डबरा जिला इकाई के सदस्य ने फूलमाल से साथी सुनील मुद्गल  जी जिला अध्यक्ष को स्वागत किया गया जिसमें डबरा, भितरवार, घाटीगांव बिलौआ,आंतरी, पिछोर,टेकनपुर छीमक,चीनोर,के सदस्य शामिल हुऐ और जिला डबरा इकाई अध्यक्ष बनने पर साथी सुनील मुद्गल जी को बधाई दी ,एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक साप्ताहिक पंचमहलकेसरी अखबार, मुकेश पाण्डेय ,राजेन्द्र गुप्ता संपादकभगवतसहाय शर्मा, अनिल शर्मा आंतरी,महाराज सिंह राजौरिया,देवप्रकाश शर्मा, रामगोपाल जोशी, धनश्यामबाबा,भारत शर्मा रवि सोनी, कमलेश सोनी, वीरेंद्र पाराशर, छोटू बाथम, ज्ञान सिंह मौर्य,हरिओमचोरासिया,नागेंद्रदुवे,उमाशंकरपरिहार,कल्लू खान,मनीषमिश्रा,उपेंद्रपडा,रिंकूगुर्जर,आशिफरियाज,बटी पाराशर ओमबाबू प्रजापति,अंकुर जैन, गिर्राज शर्मा, सुनील राजावत, रमेश गौड़, धमेंद्र साहू जावेद खान ,जीतेंद्र कुमार ओझा, रमेश मेवाफरोश,विजय कुमार श्रीवास्तव, राजकुमारश्रीवास्तव,सभी सदस्यों ने बधाई शुभकामनाए दी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र