डबरा।14अप्रैल को बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी डा अम्बेडकर जी 131वी जयंती। श्रीमती रितुलखन कैन महिला कांग्रेस सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष (डबरा) ने की सभी डा अम्बेडकर जी के अनुयायियों से अपील की है कि14अप्रैल की शाम को घर घर दीपक जलाकर जयंती महोत्सव मनाऐ।
डबरा।  सिद्धार्थ बाबा भीम विकास समिति अंबेडकर पार्क  सिमरिया टेकरी डबरा द्वारा  डा अम्बेडकर जी की 131वी जयंती चल समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष रामहेत मौर्य रिटायर शिक्षक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि संविधान लेखक भारत रत्न डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य एक दिवसीय  विशाल चल समारोह एवं जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है यह चल समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ 14 अप्रैल 22को सुबह 10बजे से डा अम्बेडकर चौराहा शुगर मिल गेट डबरा से  किया जायेगा और समापन शाम पांच बजे डा अम्बेडकर पार्क सिमरिया टेकरी डबरा पर किया जायेगा उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम बिना राजनीति से ऊपर उठकर है इसमें सभी दलों के डा अम्बेडकर जी के अनुयाई शामिल होंगे और सार्वजनिक रूप से यह तथागत गौतम बुद्ध के पंचशील के झण्डे तले रखा गया है  इसमें जाटव समाज के डबरा विधानसभा क्षेत्र एवं अन्य विधानसभा क्षेत्र से पुरुष महिला बच्चे युवा  युवतियों  शामिल होंगी जिससे कार्यक्रम भव्य लागे इसके लिए सभी तैयारियां के लिए तन मन धन से डा अम्बेडकर जी के अनुयाई कर रहे हैं । सभी से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक सफल बनाया
टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
रक्षाबंधन बौद्धों को क्यों नहीं मनाना चाहिए- मिलिंद बौद्ध
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन