डबरा( पंचमहलकेसरी)।वार्ड नंबर 2के पार्षद प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ
 डबरा।वार्ड नंबर 2के पार्षद प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ ।
वार्ड के विकास एवं केंद्र व राज्य सरकार योजना आपको घर में मिले नपा तक नहीं जाना पड़े इसके लिए भाजपा से संजय अगरैया पार्षद प्रत्याशी को जीता कर भेजे --श्रीमती इमरती देवी सुमन।
डबरा- नगरीय निकाय चुनावों को लेकर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रं.2 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी संजय अगरैया के जनसमर्थन में चुनाव संचालन हेतु चुनावी कार्यालय का शुभारंभ  यहां शुभारंभ अवसर पर संविधान के निर्माता डॉक्टर अंबेडकर जी भारत माता के चित्र सहित भाजपा के पितृपुरूष श्यामाप्रसाद मुखर्जी, राजामाता विजयाराजे सिंधिया व पं.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यर्पण करते हुए दीप प्रज्जवलन कर किया गया। यह शुभारंभ भाजपा की तेज आवाज पूर्व विधायक व लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी सुमन , जिला ग्वालियर ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष हरी सिह मौर्य, वरिष्ठ नेता राजेंद्र बेरिया  ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पोषण रावत सहित भाजपा प्रत्याशी संजय अगरैया मौजूद रहे। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में स्थानीय वार्ड क्रं.2 के वार्ड वासियों की मौजूदगी में कार्यालय का शुभारंभ किया गया। यहां जनता के बीच भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताकर अपने मत का सही उपयोग करने के बारे में भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने बड़े ही सरल शब्दों में समझाया। इसके अलावा वार्ड क्रं 2 के पार्षद संजय अगरैया पुत्र छिददी लाल नेताजी को भी आवश्यक जानकारी देकर अधिक से अधिक लोगों से जुड़ाव हो और वह अपने साथ अन्य लोगों का मतदान भी भाजपा के पक्ष में करें इस तरह की रणनीति के बारे में बताया गया। यहां मौजूद भाजपा के अन्य नेताओं के द्वारा भी भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं को बताकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ महिला-पुरूष एवं युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र