पंचमहलकेसरीअखबार
डबरा। भारतीय जनता पार्टी के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा जी के दांए हाथ माने जाने वाले नेता भाजपा मछुआ प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा राकेश बाथम व डबरा विधानसभा क्षेत्र में बाथम माझी समाज का नेतृत्व करने वाले रहे हैं उनकी भाजपा के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा जी से वार्ड नंबर 26 से पार्षद पद हेतु भाजपा से टिकट मांग कर रहे थे । लेकिन डा नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री जी ने बाथम के लिए टिकट दिलाने में हाथ खड़े कर दिए कहा में टिकट नहीं दिला सकता हूं । इसलिए डा राकेश बाथम ने भाजपा छोड आप पार्टी से टिकट लेकर चुनाव मैदान में उतारे हैं पार्षद पद हेतु और उनकी टक्कर भाजपा प्रत्याशी से होगी। आम आदमी पार्टी के संयोजक सुुुनील अगरैैया ने प्रेसवार्ता में बताया है आप पार्टी पुरे डबरा नगरपालिका में चुनाव लड़ेंगी।