भितरवार।डारेक्ट अध्यक्ष की तैयारी करने वाले नेता फसे । नगरपरिषद में दस वषों से जामे है सीएमओ सहित कई स्थानीय कर्मचारी अधिकारी निर्वाचन आयोग संज्ञान में ले यह कर सकते हैं चुनाव में अंदरूनी हस्तक्षेप ।
 
● भितरवार में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद नेता हुए चकरघिन्नी,उन्हें नहीं मिल रहा वार्ड।
● किस वार्ड से दावेदारी करें यह फैसला लेना मुश्किल। 
●  वार्ड जिसमें सामान्य का बहुमत था वह हुए ओबीसी, जो ओबीसी थे वह हुए सामान्य ।
भितरवार । नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा बुधवार को होने के बाद भितरवार नगर में अध्यक्ष पद के दावेदार चकरघिन्नी हो गए हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा किस वार्ड से चुनाव लड़े, किससे नहीं। दरअसल यह °स्थिति  इस कारण बनी ज्यादातर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जनता द्बारा सीधे चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। और खर्चा भी दम से कर रहे थे लेकिन जैसे ही चुनाव आयोग ने अध्यक्ष की कुर्सी पार्षदों द्बारा बनाने की घोषणा की इन्हें सांप सूंघ गया। समझ नहीं आ रहा क्या करें ? अब बाजी हाथ से फिसलती  हुई दिख रही है। वह इसलिए जिन व्यक्तियों को वह वार्ड का चुनाव लड़ा रहे थे अब उसके विरुद्ध ही खड़ा होना पड़ सकता है। एकध ही उम्मीदवार है जो पार्षद भी है और अध्यक्ष के दावेदार है लगता इस वार इन्हीं की लाटरी निकल सकती है। उधर अध्यक्ष की कुर्सी जनरल है। जनरल के दावेदार कहा से लड़े यह बड़ा सवाल है कारण उनके वार्ड इस बार ओबीसी हो गए एकध बचे भी हैं उन पर ओबीसी का पार्षद वर्तमान में है। एक तरफ कुआ और दूसरी तरफ खाई स्थिति बन गई है। देखते है किसका भाग्य साथ देता है।
उल्लेखनीय है नगर पंचायत में इस बार 15 हजार से अधिक मतदाता 15 पार्षदों के भाग्य का फैसला करेंगे। उनमें से ही अध्यक्ष17 जुलाई को चुना जायेगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
भितरवार।ग्वालियर के विकास, उन्नति और प्रगति के लिये निरंतर कार्य करते रहेंगे – श्री सिंधिया लखेश्वरी माता मंदिर रोड़ पर बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिये शीघ्र कार्य होगा – श्री शेजवलकर
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
राज्य सरकार ने युवाओं युवतीयो को किया हिताश, पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा स्थगित, करीब लाखों उम्मीदवार प्रभावित।
चित्र