भितरवार।डारेक्ट अध्यक्ष की तैयारी करने वाले नेता फसे । नगरपरिषद में दस वषों से जामे है सीएमओ सहित कई स्थानीय कर्मचारी अधिकारी निर्वाचन आयोग संज्ञान में ले यह कर सकते हैं चुनाव में अंदरूनी हस्तक्षेप ।
 
● भितरवार में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद नेता हुए चकरघिन्नी,उन्हें नहीं मिल रहा वार्ड।
● किस वार्ड से दावेदारी करें यह फैसला लेना मुश्किल। 
●  वार्ड जिसमें सामान्य का बहुमत था वह हुए ओबीसी, जो ओबीसी थे वह हुए सामान्य ।
भितरवार । नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा बुधवार को होने के बाद भितरवार नगर में अध्यक्ष पद के दावेदार चकरघिन्नी हो गए हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा किस वार्ड से चुनाव लड़े, किससे नहीं। दरअसल यह °स्थिति  इस कारण बनी ज्यादातर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जनता द्बारा सीधे चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। और खर्चा भी दम से कर रहे थे लेकिन जैसे ही चुनाव आयोग ने अध्यक्ष की कुर्सी पार्षदों द्बारा बनाने की घोषणा की इन्हें सांप सूंघ गया। समझ नहीं आ रहा क्या करें ? अब बाजी हाथ से फिसलती  हुई दिख रही है। वह इसलिए जिन व्यक्तियों को वह वार्ड का चुनाव लड़ा रहे थे अब उसके विरुद्ध ही खड़ा होना पड़ सकता है। एकध ही उम्मीदवार है जो पार्षद भी है और अध्यक्ष के दावेदार है लगता इस वार इन्हीं की लाटरी निकल सकती है। उधर अध्यक्ष की कुर्सी जनरल है। जनरल के दावेदार कहा से लड़े यह बड़ा सवाल है कारण उनके वार्ड इस बार ओबीसी हो गए एकध बचे भी हैं उन पर ओबीसी का पार्षद वर्तमान में है। एक तरफ कुआ और दूसरी तरफ खाई स्थिति बन गई है। देखते है किसका भाग्य साथ देता है।
उल्लेखनीय है नगर पंचायत में इस बार 15 हजार से अधिक मतदाता 15 पार्षदों के भाग्य का फैसला करेंगे। उनमें से ही अध्यक्ष17 जुलाई को चुना जायेगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा।बमरौली हनुमान मंदिर पर बन रहे दिव्य शक्तियों से भरपूर राम-जानकी मंदिर निर्माण पर भक्तगण करें तन-मन धन से सहयोग-सेविका माताश्री श्रीमती आशा बबेले
चित्र