डबरा। कांग्रेस विधायक सुरेश राजे के समाक्ष एकसैकड़ा युवाओं ने गिर्राज पाराशर के नेतृत्व में कांग्रेस की ली सदस्यता।
 डबरा। कांग्रेस पार्टी के डबरा विधानसभा में दो गुट हो चुके एक गुट वरिष्ठ नेतृत्वकर्ताओं का एक गुट विधायक सुरेश राजे का चल रहा है देखा जाए तो अब सुरेश राजे को 2023का चुनाव बड़े पैमाने पर विस्तार से लड़ना है और अभी हाल में हुए नगरपालिका परिषद डबरा चुनाव में कांग्रेस के दस पार्षद जीते और कुछ लालच में कांग्रेस पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों ने उनकी सदस्यता पर प्रश्र चिन्ह तो लगा दिया की यह भाजपा के सदस्य नहीं हैं और कांग्रेस ने भी उनकी सदस्यता खत्म नहीं की है  वे अभी बीच मझधार में चल रहे हैं। ऐसे में  नई युवा पीढ़ी राजनीति में तेजगति से भूमिका निभाने के लिए आ रहें हैं जो सिर्फ नगरपालिका परिषद, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव में सिर्फ वोट देकर चुनाव लड़ाने वालों को वोट दिया घर या ऑफिस दुकान खेती-बाड़ी देख रहे थे उन्हें पार्टीयों से कोई मतलब नहीं ऐसे युवाओं ने अब राजनीति में आने की उम्मीद जताई और वे डबरा नगरपालिका वार्ड नंबर 14 के  गिर्राज पाराशर के नेतृत्व में डबरा के क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे के समाक्ष एकसैकड़ा युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।  
टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र