डबरा। कांग्रेस विधायक सुरेश राजे के समाक्ष एकसैकड़ा युवाओं ने गिर्राज पाराशर के नेतृत्व में कांग्रेस की ली सदस्यता।
 डबरा। कांग्रेस पार्टी के डबरा विधानसभा में दो गुट हो चुके एक गुट वरिष्ठ नेतृत्वकर्ताओं का एक गुट विधायक सुरेश राजे का चल रहा है देखा जाए तो अब सुरेश राजे को 2023का चुनाव बड़े पैमाने पर विस्तार से लड़ना है और अभी हाल में हुए नगरपालिका परिषद डबरा चुनाव में कांग्रेस के दस पार्षद जीते और कुछ लालच में कांग्रेस पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों ने उनकी सदस्यता पर प्रश्र चिन्ह तो लगा दिया की यह भाजपा के सदस्य नहीं हैं और कांग्रेस ने भी उनकी सदस्यता खत्म नहीं की है  वे अभी बीच मझधार में चल रहे हैं। ऐसे में  नई युवा पीढ़ी राजनीति में तेजगति से भूमिका निभाने के लिए आ रहें हैं जो सिर्फ नगरपालिका परिषद, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव में सिर्फ वोट देकर चुनाव लड़ाने वालों को वोट दिया घर या ऑफिस दुकान खेती-बाड़ी देख रहे थे उन्हें पार्टीयों से कोई मतलब नहीं ऐसे युवाओं ने अब राजनीति में आने की उम्मीद जताई और वे डबरा नगरपालिका वार्ड नंबर 14 के  गिर्राज पाराशर के नेतृत्व में डबरा के क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे के समाक्ष एकसैकड़ा युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।  
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र