भितरवार।सरस्वती शिशु मंदिर में प्रखंड बैठक का आयोजन सम्पन्न।
भितरवार। प्रखंड बैठक के मुख्य अतिथि एवं अन्य पदाधिकारियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया  इस बैठक के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के सह प्रान्त प्रचार प्रमुख दीपक भार्गव ने कहा विश्व हिन्दू परिषद के मुख्य उद्देश्य सनातन समाज के चिरन्तन और शाश्वत हिन्दू जीवन मूल्यों की रक्षा, प्रसार और प्रचार करना।अपने धर्म के विविध पंथ, सम्प्रदाय, जाति उपजाति इनमें समन्वय और सहकार्य बढाकर सभी में एकात्मता की भावना निर्माण करना और बढाना। सामाजिक भेद, विषमता, अस्पृश्यता, अनिष्ट प्रथाओं का निर्मूलन करके सामाजिक समरसता निर्माण व समाज संगठित, सशक्त बने इसलिये प्रयत्न करना। गिरिवासी, वनवासी, निराधार, हरिजन आदि उपेक्षित बन्धुओं के लिये सेवा कार्य प्रारम्भ करना और उनमें सामाजिक, सर्वांगीण विकास के लिये प्रयत्न करना। धर्मांतरण समाप्त हो इसलिये जनजागृति करना और परधर्म में गए अपने बान्धवों का फिर से हिन्दू धर्म में परावर्तन करना। मठ मन्दिरों की सुव्यवस्थापना करके उन्हें समाज की शक्ति और स्फूर्ति  केन्द्र बनाने के लिये प्रयत्न करना।विदेशस्थ हिन्दू बन्धुओं से सम्पर्क स्थापित करके उनकी धार्मिक, सांस्कृतिक समस्याओं का निराकरण करना।हिन्दू समाज पर कोई अन्याय या आक्रमण होता हो तो उसके विरूद्व जन जागरण करके, आन्दोलन करके उस अन्याय, आक्रमण को दूर करना। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान, जिला समरसता प्रमुख राकेश पाराशर, जिला सह मंत्री आयुष पालीवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र