डबरा। सहायक शिक्षक मोतीराम जाटव सेवानिवृत्त होने के विदाई समारोह में झलके आंखों में आसूं उन्होंने कहा मुझे हमेशा याद आयेंगे स्टाफ व छात्र छात्राएं।
 डबरा । सहायक शिक्षक पदस्थ हुए मोतीराम जाटव  सेवानिवृत्त  होने के पर शास.एकीकृत हाईस्कूल अकबई बड़ी डबरा में  विदाई  समारोह आयोजित किया गया। 
जिसके मुख्य अतिथि बीईओ  विजय कुमार पिपरोलिया जी, विशेष अतिथि हाई स्कूल सालबई के प्राचार्य मान.अतर सिंह अहिरवार  विदाई समारोह कीअध्यक्षता संकुल प्राचार्य अकबई बड़ी .दीपेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी ने की कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम सरस्वती पूजन और तदोपरांत राष्ट्रगान से किया गया उपस्थित सभी शिक्षकाऐ व शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ व पुष्पाहार, शॉल, श्रीफल, संविधान पुस्तक व बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की मुख्य बात यह रही कि मान.मोतीराम जाटव जी के छोटे भ्राता अशोक कुमार पंडोलिया (शिक्षक) जी ने एक सोने की अंगूठी तो दूसरी ओर उनके बेटे संदीप कुमार पंडोलिया (उच्च मा.शि.) जी व आकाश पंडोलिया जी ने एक सोने की जंजीर सप्रेम भेंट की। इस विदाई समारोह  के मौके पर श्री मोतीराम जाटव के आंखों में पानी झलक रहा था क्योंकि जो स्कूलो में छात्र छात्राओं के साथ जो समय निकला वह हमेशा याद रहेगा , उन्होंने कहा रिटायर होने के बाद भी में  शिक्षकों के बीच आता रहुगा 
अवसर पर संकुल अकबई बड़ी के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथ. व माध्य. शालाओं के प्रधानाध्यापक व सभी शिक्षक  शिक्षिकाऐ साथी दूर दराज से आए। इस मौके पर रामरतन परसेंडिया (सेवानिवृत्त) शिक्षक  उत्तम सिंह जाटव (सेवानिवृत्त) शिक्षक लच्छीराम जाटव (सेवानिवृत्त) शिक्षक .पी एन. कैन (सेवानिवृत्त) शिक्षक 
.फूलसिंह माथुर (सेवानिवृत्त) शास.हाई स्कूल बडोन कला से प्राचार्य मान.शाक्य रघुवीर सिंह कैन (अमीन) जी राजू जाटव (सीएसी) जी शा.हाई स्कूल छपरा 
 सुरेश कुमार कैन (सीएसी) शा.हाई स्कूल शुक्लहारी 
फूलसिंह निगम गैडोल वाले (सीएसी) काशीराम मौर्य शिक्षक शा.प्रा.वि.गुलिहाई भूपेंद्र सिंह परसेंडिया जी 
मुख्य रुप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन शैलेन्द्र सिंह राजपूत,.सुरेन्द्र सिंह जाटव (मा.शि.) जी विदाई समारोह का संचालन नरेश कुमार सिसोदिया (मा.शि.) ने किया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र