दिल्ली।भारत के इतिहास को समझने प्रधानमंत्री संग्रहालय मील का पत्थर साबित होगा -राज्यपाल श्री पटेल

राज्यपाल श्री पटेल ने किया प्रधानमंत्री संग्रहालय का भ्रमण

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल दिल्ली एक दिवसीय दौरा किया वह तीन मूर्ति मार्ग स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय का भ्रमण किया। राज्यपाल श्री पटेल ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों के राष्ट्र-निर्माण के योगदान को दर्शाने वाली प्रौद्योगिकी आधारित सभी 46 दीर्घाओं का अवलोकन किया।भ्रमण के दौरान ऑगमेन्टेड रियल्टी के उपयोग से राज्यपाल श्री पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ सेल्फी भी निकाली। संग्रहालय भ्रमण पर केरल राज्य के आये एन.सी.सी. कैडेट के साथ राज्यपाल श्री पटेल ने भारत माता की जय और वंदे- मातरम का जयघोष किया। राज्यपाल श्री पटेल ने एन.सी.सी. कैडेट्स को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि अपना जीवन ऐसा बनाएँ कि देश को कभी लांछन न लगे।राज्यपाल श्री पटेल ने संग्रहालय की विजिटर पुस्तिका में अपने विचारों को लिपिबद्ध किया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री संग्रहालय भ्रमण करने का अवसर मिला। यहाँ बहुत ही भव्य तरीके से प्रत्येक प्रधानमंत्री की गैलरी को सजाया गया है। आजादी के बाद के भारत के इतिहास को समझने के लिए यह संग्रहालय मील का पत्थर साबित होगा।’’ राज्यपाल श्री पटेल ने संग्रहालय की पूरी टीम को शुभकामनाएँ दी। साथ ही एन.सी.सी. कैडेट सहित संग्रहालय के अन्य आगन्तुकों के साथ फोटो भी खिचवाई।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र