डबरा।विद्युत विभाग की ला परवाही कई गांवों में सफलाई बंद बीमारीयो के घेरे में ग्रामीण व किसान-- चौधरी
  डबरा। भारतीय किसान यूनियन के संभागीय संगठन मंत्री श्री ओमप्रकाश चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बरौल फीटर से 35 ,50 गांव इस फीटर के अंतर्गत आते हैं पूर्ण रूप से लाइट बंद हैं कभी सिंगल बती आती है वो भी ठीक नहीं दे रहे उन्होंने कहा कि इस विषय पर विधुत विभाग के अधिकारियों को भी संगठन के माध्यम से व विद्युत अधिकारी कर्मचारी को बताया है लेकिन कोई अधिकारी कर्मचारी की जवाबदेही तय नहीं कर सके जवकि भाजपा सरकार किसानों की बात करती है लेकिन  किसानों को ना तो अटल ज्योति मिल रही ना अन्य मत से ग्रामीणों को लाइट नहीं मिल पा रही है इसलिए श्री चौधरी ने मांग की है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है उसमें डबरा के अनुविभागीय राजस्व विभाग डबरा जिला ग्वालियर कलेक्टर विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लाइट की सप्लाई करें। ग्रामीणो में लाइट नहीं होने से मलेरिया एवं अन्य बीमारीयो का प्रकोप बढ़ रहा है महिलाओं युवतियों आम नागरिक लाइट नहीं मिलने से परेशान हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
रक्षाबंधन बौद्धों को क्यों नहीं मनाना चाहिए- मिलिंद बौद्ध
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र