भिंड/लहार।खंगार क्षत्रिय समाज के संख्या बल को राजनैतिक पार्टियों को दिखाना होगा कि हम खंगार क्षत्रिय समाज का एक बंदा दस लोगो के बराबर है--राष्ट्रीय अध्यक्ष कप्तान सिंह सहसारी।
 जब तक जिऊंगा समाज की सेवा करूंगा- राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कप्तान सिंह सहसारी

भिंड लहार। बुढ़वा मंगल के शुभ अवसर पर लहार विधानसभा के चौरई चौराहे पर"हनुमान जी के मंदिर पर अखंड रामायण के समापन पर जिला भिंड मप्र के खंगार क्षत्रिय समाज समाज बंधुओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कप्तान सिंह सहसारी जी को आमंत्रित किया ओर वह समाज के धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए"
उन्होंने समाज बंधुओं के साथ हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना की ,,,पूजा करने के उपरांत समाज की एक पूर्व से सुनिश्चित सामूहिक बैठक का आयोजन किया श्री कप्तान सिंह सहसारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने समाज बंधुओं से समाज के चहुंमुखी विकास हेतु अपील करते हुए कहा कि आपसी मतभेदों को भुलाकर सभी समाज बंधु एकजुट रहे तभी राजनैतिक भागीदारी संभव ओर अपने समाज के अंतिम छोर तक के  ऐसे जरूरतमंदो की मदद करें जो गरीब असहाय है शासन की योजनाओं द्वारा उनकी रोजगार की व्यवस्था कर, आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करना तथा युवा पीढ़ी को शिक्षित बनाने के लिए हर संभव मदद करना पहली प्राथमिकता रहेगी,, सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे जिन्होंने अब आने वाले वर्ष 2023 के विधानसभा चुनावों में अपनी खंगार समाज के एकजुट होने की बात स्वीकारते हुए कहा कि आने वाले समय में हम सभी खंगार क्षत्रिय समाज जिला भिंड में एक बहुत बड़ा समाज का अधिवेशन करेगे जिस पर उपस्थित खंगार क्षत्रिय समाज बंधुओं की सहमति रही बैठक में मुख्य रूप से
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश विल्हैटी जी"राष्ट्रीय महासचिव श्री शंकर सिंह जी"श्री राजकुमार सिंह जी"युवा समाजसेवी सुनील सिह विजयपुरा"श्री सीएल वर्मा"पूर्वसीएमओ"लहार"बाबू सिंह नेताजी" समाजसेवी कमलेश सिंह परिहार जी लहार" गुड्डू शिक्षक जी" लहार"ओम प्रकाश लहार"कल्याण सिंह बड़ोखरी"कमलेश परिहार लहार"रायसिंह पाया टूकी"सिया सरपंच बघावली"अशोक सिंह सरपंच गुहीशर"शीतल सिंह बडेरा"रामचंद्र सिंह परिहार छिंदी (सरपंच) मिथलेश सिंह परिहार रनियापुरा"राम अवतार सिंह परिहार पूर्व जनपद सदस्य"निशार"राजकुमार सिंह परिहार आलमपुर"राजेंद्र सिंह परिहार वोनापुरा"पंचम सिंह परिहार आलमपुर"रामशंकर सिंह परिहार चौरई"भान सिंह परिहार अमायन"अमर सिंह परिहार भीकमपुरा"विकास परिहार लहार"मुन्ना सिंह लोटमपुरा"रणवीर सिंह परिहार मेहरी"महेश परिहार लहार"मुन्ना सिंह परिहार लहार"
राहुल सिंह परिहार लहार"धर्मेंद्र सिंह परिहार दवोह"शंकर सिंह परिहार गोरा"शैलेंद्र सिंह परिहार"निशार"रामेत सिंह परिहार निसार"सहित सेकंडों समाज बंधु उपस्थित रहे"
भिंड जिला के समाज बंधुओं ने माननीय श्री राष्ट्रीय अध्यक्ष कप्तान सिंह सहसारी जी के समक्ष विचार रखा कि"तिलहर भिंड में एक भव्य कार्यक्रम खंगार क्षत्रिय समाज का किया जाए"जिसमें समस्त भिंड जिला के समाज बंधु एवं  लहार विधानसभा के सभी सम्मानीय समाज बंधुओं की भागीदारी सुनिश्चित हो"समाज को संगठित करने के उद्देश्य से आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कप्तान सिंह सहसारी जी ने कार्यक्रम को समाज बंधुओं की इच्छानुसार करने की बात रखी  और कहा"शीघ्र ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाए क्योकि यदि समाज की राजनैतिक भागीदारी वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में तय करनी है तो अपनी खंगार क्षत्रिय समाज के संख्या बल को  राजनैतिक पार्टियों को दिखाना होगा कि हम खंगार क्षत्रिय समाज का एक बंदा 10 लोगो के बराबर है।
 
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बागपत में क्लाइमेट कार्डिनल्स चैप्टर का हुआ शुभारंभ, जलवायु परिवर्तन संबंधी जानकारी का स्थानीय भाषाओं में होगा अनुवाद
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र