ग्वालियर।मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार (27 सितम्बर) को कलेक्टर कार्यालय ग्वालियर में केवल पूर्व लंबित मामलों की ही जनसुनवाई की। आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन एवं माननीय सदस्य श्री मनोहर ममतानी ने आवेदकों व
जिलाधिकारियों से रूबरू होकर कुल 32 मामलों की सुनवाई की।सुनवाई में मप्र मानव अधिकार आयोग में पुलिस अधीक्षक एवं ग्वालियर जिले के मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी श्री एमएल चैरसिया, ग्वालियर जिले के कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, एडीएम श्री एच बी शर्मा, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित मानव अधिकार हनन मामलों से संबंधित विभागों के जिलाधिकारी एवं आवेदक मौजूद थे।जनसुनवाई में कुल 32 मामले सुने गये। इनमें से आयोग द्वारा 23 मामलों का मौके पर ही अंतिम निराकरण कर दिया गया। निराकरण से शेष रहे मात्र नौ मामलों में आयोग ने न्यू क्वेरी लगाकर संबंधित विभागाधिकारियों को मामले की और अधिक गंभीरतापूर्वक जांचकर नये तथ्यों के साथ समय-सीमा में पुनः प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये।
ग्वालियर।मप्र मानव अधिकार आयोग ने ग्वालियर में की जनसुनवाई हुई 32 मामले सुने गये, 23 मौके पर निराकृत, शेष नौ मामलों में पुनः प्रतिवेदन मांगे।