डबरा।पूर्व मंत्री इमरती देवी और विधायक सुरेश राजे में तीखी बहस का वीडियो जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विधायक पर श्रीमती सुमन ने कांग्रेस के दस पार्षदगणो को डा नरोत्तम मिश्रा को बचाने का आरोप भी लगाया दोनों की बहस का अन्य समाजों के लोग ले रहे हैं जामकर मज़ा ।

डबरा।पूर्व मंत्री व सिंधिया समर्थक इमरती देवी और डबरा विधायक कांग्रेस के सुरेश राजे में तीखी बहस का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर आठ ग्राम सहराई में डा अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर अज्ञात लोगों रात्रि के समय तोड़ दी थी इसलिए समाज के लोग वह पहुंचे थे जनप्रतिनिधि होने के नाते दोनों वह पहुंचे थे, सुरेश राजे ने विधायक निधि से डा अम्बेडकर पार्क के लिए रुपए देने की घोषणा की तो नगरीय निकाय चुनाव में पार्षदों की खरीद-फरोख्त के आरोप के बाद दोनों में बहस शुरू हो गई।सिंधिया समर्थक इमरती ने जहां विधायक पर पार्षदों को बेचने का आरोप लगाया है। वहीं विधायक सुरेश राजे ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि तुमने की खरीद फरोख्त मैंने किसी को बेचा है तो नाम बताओ। इसके बाद समाज के लोग एकत्रित हो गए और यह दोनों नेता बहस करते रहे।सहराई गांव में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किसी ने खंडित कर दिया है। जैसे ही यह खबर स्थानीय लोगों को पता लगी तो सहराई गांव में भीड़ जमा होना शुरू हो गई। सूचना मिलते ही तत्काल भीम आर्मी के सदस्य वहां पहुंच गए और लोगों का आक्रोश बढ़ने लगा। इसी समय वहां डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे सहित अन्य नेतागण भी वहां पहुंच गए। खबर मिलते ही सिंधिया समर्थक व पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन भी वहां पहुंच गईं। विधायक व पूर्व मंत्री के पहुंचते ही जिला प्रशासन और पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।प्रशासन ने नई मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया है।मौके पर मौजूद कांग्रेस विधायक सुरेश राजे और पूर्व मंत्री इमरती देवी में बहस शुरू हुई तो बात नगरीय निकाय चुनाव में पार्षदों की खरीद फरोख्त तक पहुंच गई। विधायक सुरेश राजे ने कहा कि तुमने पार्षद खरीदे हैं।इस पर इमरती आग बबूला हो गई और कहने लगीं तुमने पार्षदों को बेचा है। इसके बाद इमरती बोलीं मैं गई थी न नरोत्तम के पास बेचवे 10 पार्षद।इस आरोप पर विधायक सुरेश राजे भड़क गए और चिल्लाने लगे यह आरोप कैसे लगाया मैंने कब बेचे पार्षद किसको बेचे नाम बताओ।मेरे पार्षद कौन ने खरीदे यह बताओ।इसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया।दोनों नेताओं के बीच हो रही थी तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र