ग्वालियर।सीएम हैल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें , कलेक्टर के आदेश पर सीएम हैल्पलाइन में दर्ज प्रकरणो पर अधिकारी नहीं कर रहे अमल अधिकारियों की लापरवाही, नगर पंचयात परिषद भितरवार में है लंबित कई मामले।
ग्वालियर।कलेक्टर ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में दिए निर्देश सीएम हैल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि शिकायतों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। सीएम हैल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में सीएम हैल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्वालियर जिले में सीएम हैल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं है। सभी विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वे अपने-अपने विभाग में दर्ज शिकायतों का निराकरण न केवल निर्धारित समय में बल्कि संतुष्टिपरक करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी, एडीएम श्री इच्छित गढ़पाले, एडीएम श्री एच बी शर्मा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर सर्वेक्षण करने के साथ ही शिविरों का आयोजन भी किया जाए। शिविरों में अभियान के तहत चिन्हित योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत हितग्राहियों को मिले यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अभियान में अब सीमांकन, नामांकन, बटवारा और नक्शों के शुद्धिकरण के कार्य को भी शामिल किया गया है। 


टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र