भितरवार। बीजों के नमूने अमानक पाए जाने पर चार फर्मों के विक्रय पंजीयन निरस्त।
भितरवार।बीज परीक्षण प्रयोगशाला की जाँच में विभिन्न फसलों के बीज के नमूने अमानक पाए जाने पर चार फर्मों के बीज विक्रय पंजीयन निरस्त कर दिए गए हैं। अनुज्ञापन अधिकारी बीज एवं उप संचालक किसान कल्याण व कृषि विकास श्री एम के शर्मा द्वारा अलग-अलग आदेश जारी कर इस आशय की कार्रवाई की गई है।उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भितरवार स्थित मैसर्स माँ पीताम्बरा कृषि सेवा केन्द्र से सक्षम अधिकारी द्वारा धान बीज पीबी 1509 का नमूना लेकर बीज परीक्षण प्रयोगशाला में जाँच कराई गई थी। जाँच में यह नमूने अमानक पाए गए हैं। इसके बाद विधिवत कार्रवाई कर इस बीज विक्रेता फर्म का बीज विक्रय पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।      इसी तरह एबी रोड़ मोहना स्थित मैसर्स धाकड़ एग्रो एजेंसी और एबी रोड़ मोहना स्थित मैसर्स रामनिवास खाद-बीज भण्डार से लिए गए धान पीबी 1509 के नमूने प्रयोगशाला की जाँच में अमानक पाए गए हैं। इसके अलावा मेनरोड़ बनवार स्थित मैसर्स किसान कृषि सेवा केन्द्र से लिया गया बीज किस्म तिल कर्णावती का नमूना भी प्रयोगशाला जाँच में अमानक पाए गए हैं। इन तीनों फर्मों के भी बीज विक्रय पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
मैथिलीशरण गुप्त जी की पुण्यतिथि पर विशेष ,डबरा में कई सामाजिकसंगठनों द्वारा पुण्यतिथि मनाई गई ।
चित्र
22अक्टूबर 19 को  जनसंपर्क आयुक्त को छोटे मझोले अखबारों की समस्यों को लेकर  दिया जायेगा ज्ञापन।
चित्र
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने के लिए सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराएं-- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ एवं यूनिटी आॅफ मूलनिवासी का 31 वा विशाल मध्य प्रदेश राज्य अधिवेशन 16 अक्टूबर 22 को ग्वालियर में ।
चित्र