ग्वालियर। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याएं को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त को दिया ज्ञापन ।
 ग्वालियर।शहर ग्वालियर विधानसभा में आ रहे गंदे पानी उफनती सीवर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट और प्रमुख कालोनियों में जलभराव की समस्याओं को लेकर आज आनंद नगर चौराहे पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा जी के नेतृत्व में  सांकेतिक धरना दिया गया अपर आयुक्त एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस जनो ने ज्ञापन सोप कर समस्याओं को शीघ्र हल करने की मांग की गई  वरिष्ठ अधिकारियों (आतेन्द्र गुर्जर ,जागेश श्रीवास्तव सहित अन्य)के समस्याओं को शीघ्रता से हल करने के बाद धरने का समापन हुआआनंद नगर, शील नगर,मोतीझील बस्ती , पहाड़िया पर पानी  की विकराल समस्या , बहोड़ापुर , चंद्र नगर घास मंडी आधिकाश श्रेत्र में गंदे पानी की सप्लाई और आनद नगर में जलभराव आदि समस्याको लेकर सुनील शर्मा ने कहा निगम अधिकारियों को बार बार अवगत कराने के बावजूद समस्याऐं तस की तस बनी हुई हैं | जिससे  इन बस्तियों और कालोनीयों में श्रेत्रीय नागरिकों को परेशानीयों का सामान करना पड़ रहा हैं | सुनील शर्मा से निगम प्रशासन को चेताया कि यदि समस्याओं का निवारण शीध्र  नहीं किया गया तो कांग्रेस मंत्रियों  के घरों का घेराव कर प्रदर्शन को मजबूर होगीं धरने का संचालन में ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र भदौरियाऔऱआभरप्रदर्शन,राजेश खान ,ने किया इस अवसर पर जे एच जाफरी , पुरन कुशवाह, ओमप्रकाश राजपूत, नवीन भदकरिया पार्षदगण पीपी शर्मा , शकील मंसूरी , धर्मेंद्र वर्मा , पवन मिश्रा , रविंद्र यादव , राधेश्याम शर्मा भानू कौशिक , विक्रम शर्मा , सलमान खान , परिमाल सिंह बघेल , पप्पू खटीक , परमाल सिंह बघेल , आशीष दुबे , अशोक बग्गा , सौरभ तिवारी , नीलकमल मुदगल ,उत्तम सिंह धाकड़ , संतोष राठौर , आकाश वर्मा , सोबरन सिंह जाटव , अभिषेक सिंहल , वीरेंद्र सिंह राजपूत , ललित चतुर्वेदी , जितेंद्र प्रजापति , विवेक पांडेय , रामचंद्र शर्मा , मोनू जैन , रामसिंह तोमर , अब्दुल रजाक , राजकुमार शर्मा , विजय दिवाकर , संजय माहौर , डी.एस.कुशवाह , रामबाबू , हरेंद्र पाल , प्रशांत शर्मा , रामू शर्मा , मयंक शर्मा ,हरीश शर्मा , अंसार अली , अरमान कुरैशी , श्याम गुर्जर , नीतेश बाथम , रामनिवास शर्मा , सोहेल खान , डा.दिलीप शर्मा , भूपेंद्र यादव , हेंमत बाथम , बल्लू पाल ,  विकास शर्मा , राज माहौर , विपिन पांडेय सहित बड़ी संख्या में श्रेत्रीय नागरिक एवं कांग्रेस जन  उपस्थित रहें |
टिप्पणियाँ
Popular posts
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
दिल्ली।बचपन में मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते रहे, मैंने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई यह दुःख भरी बातें की उजागर, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति ने पढ़िए।
चित्र