दतिया।जमीन से जुड़े जननेता व संघर्ष का पर्याय थे कटारे - अशोक दांगी बगदा
दतिया। जिला कांग्रेस कमेटी दतिया के द्वारा कांग्रेस के जननेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय श्री सत्यदेव कटारे जी की छठवी पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा द्वारा की गई  मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्येन्द्र खरे वरिष्ठ अतिथि रूप में अंबिका शर्मा एवं रूप में कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों समेत कांग्रेसियों ने कैलाशवासी पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय सत्यदेव कटारे जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अशोक दांगी बगदा ने कहा पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय सत्यदेव कटारे ने प्रदेश के सबसे बड़े घोटाले व्यापम को उजागर कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी उन्होंने हमेशा सत्य की लड़ाई लड़ी और चंबल की मिट्टी का मान रखा ऐसे नेताओं को आज मध्य प्रदेश का समूचा जनमानस याद करते हुए नमन करता है !आम तौर पर राजनीति क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों का स्वभाव लचीला एवं दोहरी बात करने का बन जाता है लेकिन कटारे जी स्पष्टवादी  स्वभाव के साहसी नेता थे ! वे जमीन से जुड़े जननेता व संघर्ष का पर्याय थे !वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्येंद्र खरे स्वर्गीय कटारे को याद करते हुए कहा कटारे जी एक जिंदादिल इंसान थे जिन्होंने प्रदेश के विकास के लिए और किसान मजदूरों की हमदर्दी के लिए तथा युवाओं के हक की लड़ाई के लिए कई आंदोलन किए जिसके लिए और प्रदेश की राजनीति के उदाहरण बने वही अंबिका शर्मा ने कहा कि कटारे जी का दतिया जिले से उतना ही लगाव था जितना वह ग्रह जिले भिंड से रखते हुए थे वह हम सबको अपना परिवार मानते थे !जिला पंचायत सदस्य रामकिंकर गुर्जर ने कटारे जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल में कभी डर को महसूस नहीं किया जिससे आज भी लोगों में उनकी पहचान चंबल के शेर की तरह की जाती है वरिष्ठ कांग्रेस नेता खुमान सिंह बैचेन ने कहा स्वर्गीय सत्यदेव कटारे जी सभी वर्गों के नेता थे वह सभी को साथ लेकर चलते थे सभी वर्गों की चिंता करते थे उनके जाने से कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है।  कार्यक्रम का संचालन सुरेश झा ने किया।  कार्यक्रम का आभार आशीष तिवारी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय शुक्ला,नारायण सिंह बाबूजी अभिषेक तिवारी,विष्णू गुर्जर,बीके नामदेव,देवेंद्र सिंह यादव,आनन्द चौबे,अनिल राज श्रीवास्तव जामिंञी दादौरिया,जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव,बिक्रम सिंह दांगी दतिया,स्वामी शरण कुशवाहा,नरेंद्र गुर्जर,जीतू कुशबाहा,जीतू प्रजापति,सौरभ राजपूत,निर्मल उचाडिया,राजा कुरैशी,प्रदीप गुर्जर,पुष्पराज राजपूत,आशीष तिवारी,सलीम कामरेड,जसवंत सिंह वघेल,अमन यादव,महावीर श्रीवास्तव,मोहन स्वरुप श्रीवास्तव जगन्नाथ अहिरवार,रिंकू यादव स्वदेश अहिरवार,सौरभ श्रीवास्तव,रवि यादव,संजीव दांगी सासूती,फैजल अली,विनय यादव,राहुल सिंह खेरी,विनोद समाधिया,गौरव शर्मा,लवकुश गुर्जर,राजेश जाटव,प्रमोद कुशवाहा,देव गोतम,आफताब ख़ान  मुरारी कुशवाहा बिक्रम दांगी तैडोत, आदि बहुत से कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र