ग्वालियर। भितरवार के ग्राम पंचायत गोहिन्दा रावत समाज के लोगों ने बहुजन समाज के लोगों से मलिकाना हाक के लिए दी धमकी तो बहुजन समाज के लोगों ने बनाई डाक्टर अंबेडकर जी महात्मा ज्योतिवा फुले जी की प्रतिमा लगा कर पार्क ,भाजपा नेताओं के इशारे पर प्रशासन ने दिया नोटिस एफआईआर दर्ज करने की बहुजनो को धमकी, नोटिस किया निरास्त,अब की जा रही है भूमि की जांच-पड़ताल।
 *ग्राम-गोहिन्दा भितवार में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्थापित मूर्ती को हटाने के आदेश की कार्यवाही करने पर लगी रोक।* _विभिन्न सोशियो _पॉलिटिकल संगठनों ने की शिरकत_
ग्वालियर-भितरवार के ग्राम पंचायत -गोहिन्दा मे राजन के पास  भूमि सर्वे न. 125 व 126 जो कि शासकीय पड़त, कदीम की भूमि है।उसको लेकर दो समुदायों में तनाव हो गया जिसमें मुस्लिम व रावत समाज के लोगों ने बहुजन समाज से  मुक्त करने के लिए दबाव बनाया तो  बहुजन समाज के सभी बुद्ध जीवियों ने कहा कि भूमि सरकारी है इससे तो अच्छा है कि डाक्टर अंबेडकर जी महात्मा ज्योतिवा फुले के पार्क के लिए देदी उसके बाद डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जी की प्रतिमा लगाकर अम्बेडकर पार्क बनाने के लिए पंचायत द्वारा दिनांक 16 अगस्त 2022 को ठहराब-प्रस्ताव डालकर दी गई है।कुछ भू-माफिया द्वारा क्षेत्रीय प्रशासन की मिलीभगत से उक्त 125 व 126 सर्वे नम्बर की भूमि को सर्वे नम्बर 127 बताने की भरपूर कोशिश की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी भितरवार द्वारा पुलिस बल का उपयोग करके मूर्ती को हटाने का भी किया था लेकिन जांच लंबित होने के कारण उक्त भूमि से मूर्ति व जाटव समाज के कुछ लोगों पर थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा को दिया आदेश के लिए निरास्त का आदेश दे दिया कुछ समाजिक नेताओं और बहुजन मूमेंट संगठनों ने  प्रशासन के एसडीएम भितरवार श्री अश्वनी रावत जी एडिशनल एसपी श्री जयराज कुबेर साहब से किसी भी अप्रिय स्थिति निर्मित न हो, चर्चा की और लाइन ऑर्डर जैसे हालात पैदा नहीं हो उसके लिए वहां पुलिस बल तैनात किया जाए और गोहिदा सहित 96गांव के समाज बंधुओं ने  भी दिन रात पहरा दे रहे हैं जिससे असामाजिक तत्व कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित न कर दे। वहीं अनुविभागीय अधिकारी भितरवार द्वारा उक्त मूर्ति हटाने वाले आदेश पर की जाने वाली कार्यवाही आगामी आदेश तक रोकने का पुनः किया आदेश जारी किया ।उक्त समस्या के निराकरण हेतु माननीय जिला कलेक्टर ग्वालियर को 96 जाटव समाज सुधार समिति भितरवार के सचिव कुलदीप सिंह मौर्य सहित जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन पत्र सौंपा ज्ञापन देने वाले  समिति सदस्य व मौजूद रहे। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
बागपत में क्लाइमेट कार्डिनल्स चैप्टर का हुआ शुभारंभ, जलवायु परिवर्तन संबंधी जानकारी का स्थानीय भाषाओं में होगा अनुवाद
चित्र