दतिया।सम्यक अभियान कान्फ्रेंस के तत्वावधान में बेरोजगारों का होगा विशाल सम्मेलन 19नवंबर 22को दतिया में। श्री दांगी बगदा

दतिया- मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच युवाओं से संवाद करने 19 नवंबर को समय 11बजे गोविंद वाटिका लॉर्ड कृष्ण कॉलेज के सामने न्यू झांसी बाईपास उनाव रोड दतिया में बड़ा कार्यक्रम रखा है। यह जानकारी देते हुए सम्यक अभियान के समन्वयक अशोक दांगी बगदा ने बताया कि म.प्र.में बेरोजगारों युवाओं की स्थिति खराब है। मध्यप्रदेश के दतिया सहित जिले की विधानसभा क्षेत्रो में भी हजारों युवा बेरोजगार एवं अवसाद का शिकार हो रहे। उनकी समस्या व समाधान के लिए सम्यक अभियान चलाया जा रहा है। इसके नवक्रांति के अग्रदूत प्रसिद्ब विचारक पूरे प्रदेश में वे रोजगार युवाओं की लडाई लडने वाले माननीय भास्कर राव रोकड़े जी मुख्य अतिथि  रहेंगे जो एक चिंतक, विचारक व लेखक भी हैं। विशेष अतिथि के रूप में श्री दामोदर सिंह यादव,श्री प्रभूदयाल जौहरे जी सममयक अभियान के सम्यक संबोधित करेगे।  इसलिए युवाओं एवं महिला युवतियों से अपील है कि इस कार्यक्रम में बड चढ़ कर हिस्सा लेवे और केसे बेरोजगार से रोजगार बने इसलिए मुख्य अतिथि जी को सुने।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र