दतिया।सम्यक अभियान कान्फ्रेंस के तत्वावधान में बेरोजगारों का होगा विशाल सम्मेलन 19नवंबर 22को दतिया में। श्री दांगी बगदा

दतिया- मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच युवाओं से संवाद करने 19 नवंबर को समय 11बजे गोविंद वाटिका लॉर्ड कृष्ण कॉलेज के सामने न्यू झांसी बाईपास उनाव रोड दतिया में बड़ा कार्यक्रम रखा है। यह जानकारी देते हुए सम्यक अभियान के समन्वयक अशोक दांगी बगदा ने बताया कि म.प्र.में बेरोजगारों युवाओं की स्थिति खराब है। मध्यप्रदेश के दतिया सहित जिले की विधानसभा क्षेत्रो में भी हजारों युवा बेरोजगार एवं अवसाद का शिकार हो रहे। उनकी समस्या व समाधान के लिए सम्यक अभियान चलाया जा रहा है। इसके नवक्रांति के अग्रदूत प्रसिद्ब विचारक पूरे प्रदेश में वे रोजगार युवाओं की लडाई लडने वाले माननीय भास्कर राव रोकड़े जी मुख्य अतिथि  रहेंगे जो एक चिंतक, विचारक व लेखक भी हैं। विशेष अतिथि के रूप में श्री दामोदर सिंह यादव,श्री प्रभूदयाल जौहरे जी सममयक अभियान के सम्यक संबोधित करेगे।  इसलिए युवाओं एवं महिला युवतियों से अपील है कि इस कार्यक्रम में बड चढ़ कर हिस्सा लेवे और केसे बेरोजगार से रोजगार बने इसलिए मुख्य अतिथि जी को सुने।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र