रायसेन।भीम आर्मी,अजाक्स, ने नवोदय विद्यालय बाड़ी प्राचार्य जीतेन्द्र मिश्रा के विरोध में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा एसडीएम ने जांच के आदेश कर एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया।
रायसेन। डा अम्बेडकर जी के अनुयायियों नेताओं एवं बहुजन समाज के तमाम संगठनों सहित  अजाक्स, भीम आर्मी ,ओबीसी महासभा  ने मिलकर 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय बाड़ी जिला रायसेन के प्राचार्य जितेंद्र मिश्रा द्वारा भारतीय संविधान एवं डॉ बी.आर.अंबेडकर जी को अपमानित कर " कहा गया की बाबा साहब अम्बेडकर जी ने संविधान की एक लाइन भी नहीं लिखी संविधान की प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने लिखा है "  अध्ययनरत बच्चों को इस प्रकार की  गलत एवं भ्रमात्मक  जानकारी दी गई । जिसका वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे बहुजन समाज के लोगो की भावनाए आहत हुए और समाज में काफी आक्रोश है जिसके विरोध मे संत रविदास मंदिर पर एक सभा संबोधित कर तहसील कार्यालय में एस.डी.एम मुकेश सिंह, तहसीलदार संजय नागवंशी, सहित थाना प्रभारी अमरेश बोहरे अजाक्स ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत मालवीय जी के नेतृत्व में ज्ञापन  सौंपा गया । जिसमें प्राचार्य जितेंद्र मिश्रा के  विरोध में  जमकर नारेबाजी करते हुए एफ.आई.आर  दर्ज करने एवं शासकीय सेवा से निष्कासित करने की मांग की  गई जिसमें एस.डी.एम ,थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन दिया गया की 24 घंटे के अंदर जांच करके निष्पक्ष कार्यवही को जाएगी और जितेंद्र मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी बहुजन कर्मचारी सामाजिक के  आक्रोशित लोगो ने चेतावनी देते हुए कहा कि दिऐ हुए समय के अंदर कार्यवही नहीं की गई तो पूरे राष्ट्र के अंदर भीम आर्मी , अजाक्स और तमाम बहुजन समाज के संगठन के लोग आंदोलन करेंगे जिसकी ज़िम्मेदारी  शासन प्रशासन एवं सरकार की होगी। प्रदर्शन में रायसेन की तमाम तहसीलों से बड़ी संख्या में भीम आर्मी, अजाक्स ओबीसी महासभा, रजक समाज, अहिरवार समाज ,वाल्मीकि समाज वंशकार समाज, के  संघ के जिलाध्यक्ष जी.एल बरगले, यशवंत मालवीय ब्लॉक अध्यक्ष अजाक्स संघ बाड़ी, गोपाल सिंह उइके संभागीय सचिव,सुंदरलाल बरखने तहसील अध्यक्ष अब्दुल्लागंज,कमलेश अहिरवार शिक्षक,सुरजीत दिवाकर,राजेन्द्र इरपाचे ,अशोक उइके भीम आर्मी से राकेश अंबेडकर भीम आर्मी जिला प्रभारी पप्पू परिहार नगर अध्यक्ष आलीवाडा  जिला महासचिव बालमुकुंद अहिरवार जितेंद्र बघेल बलवंत अहिरवार अजय अहिरवार महेंद्र अहिरवार खरगोन से बलराम अहिरवार  सांची ब्लॉक से गजराज सिंह जिला कोषाध्यक्ष भीम आर्मी, मंटू सूर्यवंशी,राकेश बौद्घ,अभिषेक बोद्घ,श्रीकिशन अहिरवार,नितिन बौद्घ,रितिक बौद्घ ,शिवम् बौद्घ,राजेश बौद्घ,गैरतगंज से नीलेश चोधरी जिला सह संयोजक भीम आर्मी , रामबाबू अहिरवार,धर्मेन्द्र अहिरवार, पुरन  सिंग ,खरगोन से बलराम अहिरवार तहसील अध्यक्ष खरगोन, दौलत सिंह उपसरपंच खरगोन,संतराम राठौरया ,ओमकार सिंह संजय, अहिरवार समाज संघ से गोपीलाल अहिरवार प्रदेश संगठक , हेमंत चौधरी जिला अध्यक्ष , लखनपाल,सुरेश मांड्रे ,चैन सिंह सिसोदिया,उमेश, बकतरा से , अमित वंशकार एवम् उनकी पूरी टीम बाड़ी से पोहोप सिंग अध्यक्ष, देवेश आजाद,सचिन,सौरभ, सिद्धार्थ,मनीष, ओ.बी.सी महासभा के राष्टीय अध्यक्ष तुलसीराम पटेल,एवं उनके साथ ओबीसी महासभा से राष्ट्रीय महासचिव के.पी.पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जितेंद्र साहू,राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष वरूण कुमार, राष्ट्रीय किसान मोर्चा अध्यक्ष राधेश्याम मीना, राष्ट्रीय सचिव रविंद्र साहू,कर्मचारी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शिवशांत चौहान,प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार, रायसेन जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी केशव पटेल ,एवं तमाम सामाजिक बंधु उपस्थित रहे,जीतेन्द्र मूलनिवासी ने कहा बहुजन समाज के महापुरुषों व भारतीय संविधान का अपमान किया तो भीमाकोरेगांव दोहरा देंगे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।पूर्व डीजीपी यादव की नातिन की हत्या के छह बाल संप्रेक्षण गृह से आरोपी भागे।
चित्र
ग्वालियर।चयनित शिक्षक संघ वर्ग एक के शिक्षकों ने दिया कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी को ज्ञापन
चित्र
जिला ग्वालियर आयुष अधिकारी ने किया वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण जांचा पंजी रजिस्टर कई सालों से आयुष प्रभारी पदस्थ हैं सेंटर पर उसी गांव के रहने वाले हैं राजनीतिक नेताओं से संपर्क होने से सेंटर प्रभारी इसलिए करते मनमानी।
चित्र
दिल्ली।अखबारों में सूत्रों के हवाले से खबर को लिखने पर पुलिस प्रशासन को पूछने का कोई अधिकार नहीं -सुप्रीम कोर्ट
चित्र