डबरा। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को घेरे और रणनीति बनाकर अभियान चलाएं, डबरा जिला जरूर बनेगा - गुप्ता

डबरा जिला बनाने के लिए जनचौपाल आयोजित की गई।

डबरा। डबरा जिला बनाओ मुहिम के तहत  चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान की कड़ी में मंगलवार को पंकज गुप्ता सर की कॉमर्स कोचिंग पर डबरा डिस्ट्रिक्ट फोरम (डीडीएफ) के तत्वाधान में जनचौपाल आयोजित की गई।जनचौपाल को सम्बोधित करते हुए पंकज गुप्ता ने कहा कि हम अपने मिशन में लगे रहें। कार्ययोजना व रणनीति बनाकर अभियान चलाएं। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को घेरे कहे अगर विधानसभा चुनाव से पहले डबरा जिला नहीं बना तो परिणम नेताओं को झेलना पड़ेगा, और जनता को जागरूक करें। जब जनता नेताओं से सवाल करेगी तब नेता सक्रिय होंगे और डबरा को जिला बनवाएंगे।डीडीएफ के संयोजक प्रीतमसिंह रावत, एडवोकेट ने कहा कि, डीडीएफ द्वारा डबरा जिला के लिये लोगों को जगाने के लिए जनचौपाल का आयोजन गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले में  किया जा रहा है। धीरे-धीरे जनता जागरूक हो रही है। कुछ समय बाद गली-गली में नेता घेरे जाएंगे तब जिला बनाएंगे।बैठक में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अनिल परसोलवाल ने कहा कि, अभिभाषक संघ डबरा जिला अभियान में डीडीएफ के साथ है।इस अवसर पर श्यामप्रकाश श्रीवास्तव 'सनम', देवेन्द्र सेन, प्रदीप पण्डा (पार्षद), जितेन्द्र गुप्ता, रवि झा, संदीप पांडेय, कमलेश जोशी, हरीश शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र