ग्वालियर।आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावो को देखते हुए सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया।
ग्वालियर। दिल्ली पंजाब राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के अब धीरे धीरे आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावो को देखते हुए सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया ।इस सदस्यता अभियान का शुभारंभ गुरुवार को पूूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती डा रुचि ठाकुर के क्षेत्र दक्षिण विधानसभा ग्वालियर से किया गया  शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ संदीप पाठक जी ने मिस्ड कॉल नंबर जनता के बीच लॉन्च कर सदस्यता का शुभारंभ किया वहीं उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में  भाजपा हर रोज भ्रष्टाचार करने और महंगाई, बेरोजगारी  को बढ़ावा देने में लगी है । भाजपा के नेता विधायक अपनी विधानसभा में वेतनमान तो बढ़ा कर लें रहे हैं लेकिन जनता पर कर्जा का बोझ लाद दिया है। राशनकार्ड पर मिलने वाले खाद्यान्न केेंद्र सरकार ने बंद कर दिया है  धीरे धीरे प्रदेश में भाजपा सरकार यह भी बंद कर रही है यह अगर  प्रदेश को दिल्ली पंजाब की तरह बनना चाहते हैं तो इस
 जुड़े इस सदस्यता अभियान शुभारंभ करने पर दक्षिण विधानसभा से रही पूर्व प्रत्याशी श्री मती डा रुचि गुप्ता ने कहा कि  मध्यप्रदेश की जनता ने भाजपा और कांग्रेस को बहुत मौक़े दिए ,मगर इन्होंने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर के रखा है। जनता को अब उम्मीद सिर्फ़ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की पार्टी को आने वाले मध्यप्रदेश में होने वाले 2023मे विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता एक मौका केजरीवाल जी को देवे और दक्षिण विधानसभा
 ग्वालियर  कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में आगामी चुनावी की रणनीति तय की इस मौके पर श्री ओपी  उपमन्यु जी भगवान सिंह जी पवन चौपड़ जी सुरेंद्र जायसवाल अर्जुन शर्मा नेहा घाटगे बरखा जी ममता राठौर अमिताभ जी यतींद्र राठौर सतीश राय सुनील राजपूत नरेंद्र नरेल मयूर आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
दिल्ली।बचपन में मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते रहे, मैंने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई यह दुःख भरी बातें की उजागर, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति ने पढ़िए।
चित्र