दिल्ली।बचपन में मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते रहे, मैंने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई यह दुःख भरी बातें की उजागर, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति ने पढ़िए।
दिल्ली। एम एस बिशौटिया 9425734503 दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि बचपन में उनके पिता ने उनका यौन शोषण किया है मालीवाल ने कहा कि बचपन में वो अपने पिता की हरकतों से इतनी आजिज आ गई थीं कि वो घर पर डरकर रहती थी ।स्वाति ने कहा कि मेरे पिता बिना वजह मुझे पीटते थे, चोटी पकड़कर सर दीवार से  देते थेे। डर की वजह से मैं कई रातें तो बिस्तर के नीचे छिपकर बिताई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्यक्रम में बोलते हुए स्वाति ने कहा कि मैं कभी नहीं भूल सकती कि मेरे पिता को इतना गुस्सा आता था कि वो कभी भी मेरी चोटी पकड़कर दीवार में  देते थे, खून बहता रहता था, बहुत तड़प महसूस होती थी।उस तड़प से मेरे मन में यही चलता रहता था कि कैसे इन लोगों को सबक सिखाऊं. मेरी जिंदगी में मेरी मां, मेरी मौसी, मौसाजी और मेरे नानी-नानाजी न होते तो मुझे नहीं लगता कि मैं बचपन के उस ट्रॉमा से बाहर निकल पाती. न ही आपके बीच में खड़े होकर इतने बड़े-बड़े काम कर पाती।  यह सब संविधान और कानून की पढ़ाई  लिखाई का    मतलब है आप सब देेख रहे हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र