ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
 

प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा , टिकिट कांग्रेस व भाजपा में बिकते है बसपा में नहीं

ByAnil Sharma

ग्वालियर। प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है ओर क्षेत्रों में निकलकर जनता को अपने पक्ष में करने में जुट गए है। ग्वालियर-चंबल अंचल में अब बसपा ने भी मैदान में आकर ऐलान कर दिया है कि प्रदेश में अबकी बार बसपा की सरकार बनने जा रही है। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशी राम साहब की जयंती के शुभ अवसर पर

कार्यक्रम में शामिल होने आई बसपा विधायक रामबाई ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अबकी बार बहुजन समाज पार्टी सभी विधानसभाओं सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसको लेकर बसपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। बसपा विधायक रमाबाई ने कहा कि अबकी बार विधानसभा के चुनाव में ग्वालियर चंबल अंचल की जनता भाजपा व कांग्रेस को सबक सिखाने वाली है, क्योंकि दोनों ही पार्टियां खरीद-फरोख्त का काम करती है। दोनों ही पार्टियों के लिए बसपा अबकी बार चुनौती रहेगी। बहुजन समाज पार्टी में पैसे लेकर टिकट बांटने के सवाल पर विधायक रमाबाई ने कहा कि जो कहता है वह गलत है, क्योंकि कांग्रेस और भाजपा में ही पैसे का लेन-देन होता है ओर दोनों ही दल 2 से 5 करोड़ रुपए लेकर टिकट देती है। हमारी पार्टी में ऐसा नहीं होता है और इसका मैं स्वयं प्रमाण हूं। 

नेता अपने स्वार्थ के लिए बनाते है गठबंधन

क्या प्रदेश में बसपा किसी दल के साथ गठबंधन करेगी? इस सवाल पर बसपा विधायक रमाबाई ने कहा कि गठबंधन जनता नहीं बनाती बल्कि नेता अपने स्वार्थ के लिए बनाते हैं, क्योंकि नेता अपना स्वार्थ देखते हैं ओर यह स्वार्थ प्रदेश में देख चुके हंै। आम आदमी पार्टी को लेकर पूछे गए सवाल पर बसपा विधायक ने कहा कि आप का प्रदेश में कोई वजूद नहीं है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा।बमरौली हनुमान मंदिर पर बन रहे दिव्य शक्तियों से भरपूर राम-जानकी मंदिर निर्माण पर भक्तगण करें तन-मन धन से सहयोग-सेविका माताश्री श्रीमती आशा बबेले
चित्र