लहार (भिंड)सामाजिक क्रांति मंच ने गोलंबर बनाने के लिए रौन तहसीलदार को दिया ज्ञापन।
लहार (रौन) । सामाजिक क्रांति मंच संगठन की तरफ से राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू धनोलिया के नेतृत्व रौन तहशीलदार को बायपास  चौराह पर गुलम्बर बनने एवं चौराह पर देश की प्रथम महिला शिक्षिका राष्ट्रमाता सावित्रीबाई जी की प्रतिमा को लगाने के लिये ज्ञापन दिया जिसमे वीरू धनोलिया ने कहा की जल्द ही गुलम्बर बनाया जाए जिससे आये दिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके एवं देश की प्रथम महिला शिक्षिका जिन्होंने देश मे महिलाओं को पढानेे का हक अधिकार दिलाया उनके सम्मान मे राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जी प्रतिमा लगाई जाऐ और चौराह का नाम सावित्रीबाई फुले के नाम पर रखा जाऐ, आज तक पुरे जिले मे कही भी सावित्रीबाई फुले जी के नाम को कोई चौक नही है 
ज्ञापन मे मुख्य रूप से बहिन  रानू दोहरे  जितेन्द्र सिंह बघेल प्रदेश प्रभारी, शीलू दोहरे, सम्राट जीवन कुशवाह कुशवाह, मोनू बघेल, राजेश कुशवाह, सरपंच पुष्पेद्र कुशवाह, नरेंद्र नेता जी, राजेश, वीरू परिहार, अभीषेक, अजीत कुशवाह, अमित प्रजापति, दीप सिंह, कुलदीप, नीतेश, एवं सैकड़ो लोग उपस्थित रहे!
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
मैथिलीशरण गुप्त जी की पुण्यतिथि पर विशेष ,डबरा में कई सामाजिकसंगठनों द्वारा पुण्यतिथि मनाई गई ।
चित्र
22अक्टूबर 19 को  जनसंपर्क आयुक्त को छोटे मझोले अखबारों की समस्यों को लेकर  दिया जायेगा ज्ञापन।
चित्र
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने के लिए सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराएं-- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ एवं यूनिटी आॅफ मूलनिवासी का 31 वा विशाल मध्य प्रदेश राज्य अधिवेशन 16 अक्टूबर 22 को ग्वालियर में ।
चित्र