ग्वालियर।कांग्रेस दलितों आदिवासियों का शोषण बर्दास्त नही करेगी -प्रभूदयाल जौहरे
ग्वालियर। ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय के बाहर दलित आदिवासी के द्वारा अपनी मांग को लेकर दिए जा रहे धरने पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्वालियर ग्रामीण के अध्यक्ष प्रभु दयाल जोहरे पहुंचे और कांग्रेस पार्टी की ओर से उनकी मांगे जैसे दलित आदिवासीयो को सम्मान दिलाने, भाषाई शिक्षकों को नियमित करने , शिक्षित दलित  आदिवासी  बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिलाने, वन आदिवासियो को पट्टे दो, एसटी एससी छात्रावास को चालू करो आदि को लेकर उनका समर्थन किया और दलित आदिवासी वर्ग को इस गूंगी बहरी बीजेपी सरकार से दो दो हाथ कर पूरा सम्मान दिलाने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि आज बीजेपी की राज में हर तरफ    हाहाकार है, दलित, आदिवासी, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग का शोषण किया जा रहा है अपने आप को दलितों आदिवासियों का हितेषी कहने वाली बीजेपी के राज में इन वर्गों का कोई ध्यान नही है दलित वर्ग हर जगह अपमानित होना पड़ रहा है, इन वर्गों के कल्याण के लिए चलने वाली योजनाओं को भाजपा ने बंद कर दिया है। काग्रेस इन वर्गों का शोषण बर्दास्त नहीं करेगी , इन वर्गों को उनका हक दिलाने के  लिए कांग्रेस भाजपा की ईंट से ईंट बजा देगी। धरने में रामस्वरूप आदिवासी, रामावतार आदिवासी, शिशुपाल नरवरिया, दिनेश चकराना, चतुर सिंह आदिवासी, चत्रपाल आदिवासी, राजेंद्र प्रसाद आदिवासी, बंटी आदिवासी, विष्णु कुमार, राजेश, मुकेश, नरोत्तम सिंह, चंद्रशेखर जाटव, नवाब , संजय, राम निवास, गोपाल, कुंदन बोध, धर्मेंद्र चौधरी, बलराम मौर्य, भागीरथ प्रसाद, अमरीश आदि उपस्थित थे। 


टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
डबरा।बमरौली हनुमान मंदिर पर बन रहे दिव्य शक्तियों से भरपूर राम-जानकी मंदिर निर्माण पर भक्तगण करें तन-मन धन से सहयोग-सेविका माताश्री श्रीमती आशा बबेले
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र