ग्वालियर।कांग्रेस दलितों आदिवासियों का शोषण बर्दास्त नही करेगी -प्रभूदयाल जौहरे
ग्वालियर। ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय के बाहर दलित आदिवासी के द्वारा अपनी मांग को लेकर दिए जा रहे धरने पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्वालियर ग्रामीण के अध्यक्ष प्रभु दयाल जोहरे पहुंचे और कांग्रेस पार्टी की ओर से उनकी मांगे जैसे दलित आदिवासीयो को सम्मान दिलाने, भाषाई शिक्षकों को नियमित करने , शिक्षित दलित  आदिवासी  बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिलाने, वन आदिवासियो को पट्टे दो, एसटी एससी छात्रावास को चालू करो आदि को लेकर उनका समर्थन किया और दलित आदिवासी वर्ग को इस गूंगी बहरी बीजेपी सरकार से दो दो हाथ कर पूरा सम्मान दिलाने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि आज बीजेपी की राज में हर तरफ    हाहाकार है, दलित, आदिवासी, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग का शोषण किया जा रहा है अपने आप को दलितों आदिवासियों का हितेषी कहने वाली बीजेपी के राज में इन वर्गों का कोई ध्यान नही है दलित वर्ग हर जगह अपमानित होना पड़ रहा है, इन वर्गों के कल्याण के लिए चलने वाली योजनाओं को भाजपा ने बंद कर दिया है। काग्रेस इन वर्गों का शोषण बर्दास्त नहीं करेगी , इन वर्गों को उनका हक दिलाने के  लिए कांग्रेस भाजपा की ईंट से ईंट बजा देगी। धरने में रामस्वरूप आदिवासी, रामावतार आदिवासी, शिशुपाल नरवरिया, दिनेश चकराना, चतुर सिंह आदिवासी, चत्रपाल आदिवासी, राजेंद्र प्रसाद आदिवासी, बंटी आदिवासी, विष्णु कुमार, राजेश, मुकेश, नरोत्तम सिंह, चंद्रशेखर जाटव, नवाब , संजय, राम निवास, गोपाल, कुंदन बोध, धर्मेंद्र चौधरी, बलराम मौर्य, भागीरथ प्रसाद, अमरीश आदि उपस्थित थे। 


टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र