मुरैना।मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 29 मई,2023 को सम्पन्न।
मुरैना।भारत सरकार की केंद्रीय क्षेत्रीय योजना के अंतर्गत दस हजार एफपीओ का गठन एवं संवर्धन योजना में अनुबंधित कोलकाता के सीबीबीओ एनवायरनमेंट कंजर्वेशन सोसाइटी (स्विच ऑन फाउंडेशन) द्वारा एक एफपीओ का गठन किया गया है जो कि नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित है । एफपीओ "मुरैना कृषिधन फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड" के कार्यालय बड़ागांव पर आशीष श्रीवास्तव ( डीडीएम नाबार्ड ),मुरैना की उपस्थिति में मिशन लाइफ (लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट) जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिशन लाइफ के जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के अंतर्गत व्यक्तिगत सामुदायिक स्तर पर छोटे- छोटे उपायों तथा कार्यों को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना है। इस जागरूकता कार्यक्रम में किसानों को ऊर्जा और जल संरक्षण, एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक से बचना, टिकाऊ कृषि प्रणालियों को अपनाना, अपशिष्ट और ई-कचरा प्रबंधन और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के बारे में जागरूक किया गया तथा इस अभियान को आगे बढ़ाने तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई । मिशन लाइफ के इस जागरूकता कार्यक्रम में एनवायरनमेंट कंजर्वेशन सोसाइटी (स्विच ऑन फाउंडेशन) के प्रोग्राम मैनेजर सुमंत बोंडे जी ( ऑनलाइन मोड ), फील्ड कोऑर्डिनेटर धीरज राजकुमार जी, मुरैना कृषिधन एफपीओ के अध्यक्ष अतर सिंह तोमर जी,पवन सिंह जी, प्रमोद बघेल जी आदि के सहयोग से  इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया गई।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र