मुरैना।मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 29 मई,2023 को सम्पन्न।
मुरैना।भारत सरकार की केंद्रीय क्षेत्रीय योजना के अंतर्गत दस हजार एफपीओ का गठन एवं संवर्धन योजना में अनुबंधित कोलकाता के सीबीबीओ एनवायरनमेंट कंजर्वेशन सोसाइटी (स्विच ऑन फाउंडेशन) द्वारा एक एफपीओ का गठन किया गया है जो कि नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित है । एफपीओ "मुरैना कृषिधन फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड" के कार्यालय बड़ागांव पर आशीष श्रीवास्तव ( डीडीएम नाबार्ड ),मुरैना की उपस्थिति में मिशन लाइफ (लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट) जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिशन लाइफ के जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के अंतर्गत व्यक्तिगत सामुदायिक स्तर पर छोटे- छोटे उपायों तथा कार्यों को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना है। इस जागरूकता कार्यक्रम में किसानों को ऊर्जा और जल संरक्षण, एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक से बचना, टिकाऊ कृषि प्रणालियों को अपनाना, अपशिष्ट और ई-कचरा प्रबंधन और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के बारे में जागरूक किया गया तथा इस अभियान को आगे बढ़ाने तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई । मिशन लाइफ के इस जागरूकता कार्यक्रम में एनवायरनमेंट कंजर्वेशन सोसाइटी (स्विच ऑन फाउंडेशन) के प्रोग्राम मैनेजर सुमंत बोंडे जी ( ऑनलाइन मोड ), फील्ड कोऑर्डिनेटर धीरज राजकुमार जी, मुरैना कृषिधन एफपीओ के अध्यक्ष अतर सिंह तोमर जी,पवन सिंह जी, प्रमोद बघेल जी आदि के सहयोग से  इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया गई।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र