स्वच्छता के माध्यम से अनूपपुर को अव्वल बनाने लिया संकल्प
अनूपपुर । स्वच्छता अभियान के माध्यम से अनूपपुर नगर को प्रदेश में अव्वल बनाने के लिये हम सभी लोग संकल्पित हैं। जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 13 - 14 के मध्य स्थित खंपरिया तालाब के तट पर बुद्ध पूर्णिमा के दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अबसर पर उक्त आशय का संकल्प लिया गया। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में जन अभियान परिषद, नगर पालिका अनूपपुर एवं समाजसेवियों द्वारा सुबह से ही स्वच्छता कार्य शुरु किया गया। भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय, सीएम ओ स्नेहा मिश्रा, समाजसेवी कमलेश पिंटू तिवारी के साथ बहुत से लोगो ने सफाई का कार्य किया। दिनांक 05/04/2023, बुद्ध पूर्णिमा के दिन नगर पालिका परिषद अनूपपुर स्थित वॉर्ड नं 13 -- 14 को खंपरिहा तालाब मे स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत वृहद श्रमदान के माध्यम से तालाब की सफाई की गई । जिसमे म प्र जन अभियान परिषद की नगर विकास प्रस्फुटन समिति वा नगर के समाजसेवियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती स्नेहा मिश्रा , अध्यक्ष श्रीमती अंजुलिका सिंह ,उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी एवं म प्र जन अभियान परिषद के जिला समन्यवयक श्री उमेश पांडे के मार्गदर्शन मे श्रम दान कार्यक्रम किया गया । उक्त कार्य मे जन अभियान परिषद के साथ भाजपा मंडल महामंत्री कमलेश तिवारी , नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य अनिल सिंह परिहार , ललित दुबे , नगर पालिका के स्वछता सुपरवाइजर हेमंत गौतम, बसंत जी, पुष्पा पटेल , युवा पत्रकार सत्यम पांडे, गुंजन दहिया, आनंद दाहिया ,सहयोगी संस्था शुभम समाज सेवी संस्थान के प्रतिनिधि ओमकांत शुक्ला ,अमन पांडे,पटेल,सत्यप्रकाश पटेल,अरुण यादव,किशन मिश्रा वा अन्य समाज सेवियों के सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर अनूपपुर नगर को स्वच्छ रखने और प्रदेश में अव्वल बनाने का संकल्प लिया गया।