ग्वालियर।प्रमंडल सदस्य श्री अतुल शर्मा ने कृषि विश्वविद्यालय में लगी श्रीमंत राजमाता की प्रतिमा पर छत्र लगाने मांग की

 ग्वालियर।राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर में स्थापित श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया(अम्मा महराज) की प्रतिमा पर छत्र लगाने की मांग विश्वविद्यालय के प्रमंडल सदस्य अतुल शर्मा निवासी दतिया द्वारा की गई श्री शर्मा ने विश्वविद्यालय की कुलपति एवं कुलसचिव को पत्र लिखकर बताया कि वह जब विश्वविद्यालय जाते हैं श्रीमंत राजमाता की उक्त प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हैं तब देखते हैं कि उक्त प्रतिमा पर छत्र ना होने के कारण धूल एवं बरसात के कारण सीधा प्रभाव प्रतिमा पर पड़ता है जो की अशोभनीय लगता है श्री शर्मा ने बताया कि श्रीमंत राजमाता संपूर्ण देश के लिए सम्मानीय हैं और उनकी प्रतिमा पर छत्र ना होने की वजह से वह प्रतिमा सम्मानित प्रतीत नहीं होती है श्री शर्मा ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अतिशीघ्र उक्त प्रतिमा पर छत्र लगाने की मांग की है जिससे प्रतिमा सम्मानीय लगे और उनका वैभव भी बना रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनिल कौशिक जाटव उर्फ सत्या विश्व हिंदू महासंघ के ग्वालियर जिला सचिव बने मित्रों ने दी बधाईयां
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
ओबीसी महासभा के बनाए विभिन्न मण्डल अध्यक्ष घोषणा, रामविहारी बने किसान ओबीसी महासभा के मण्डल अध्यक्ष मछ्ण्ड
चित्र