अनिल कौशिक जाटव उर्फ सत्या विश्व हिंदू महासंघ के ग्वालियर जिला सचिव बने मित्रों ने दी बधाईयां
डबरा।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संरक्षण में सम्पूर्ण विश्व में चल रहे विश्व हिंदू महासंघ का मध्यप्रदेश में नवीनतम संघ का गठन चल रहा है जिसमें संघ को मजबूत बनाने को लेकर युवाओं को पदाधिकारी बनाया जा रहा है अभी हाल ही में जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर विश्व हिंदू महासंघ के गोलू नरवारिया अध्यक्ष ग्वालियर व चंबल ने दो पदाधिकारीयों की नवीनतम महा संघ में नियुक्ति पत्र जारी किया है जिसमें भितरवार क्षेत्र से दीपक जाटव को विश्व हिंदू महासंघ में ग्वालियर जिला उपाध्यक्ष और डबरा विधानसभा क्षेत्र से युवा मे जोश भरने वाले समाजसेवी अनिल कौशिक उर्फ सत्या को विश्व हिंदू महासंघ में ग्वालियर जिला सचिव बनाया गया है अनिल कौशिक उर्फ सत्या ने कहा कि ग्वालियर जिले में कार्यकर्ताओं को महासंघ की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास महिला युवातियो को जोडा जायेगा जिससे विश्व हिंदू महासंघ मजबूत हो सके और जिससे सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा महासंघ में पदाधिकारी बनाए जाने पर दीपक जाटव भितरवार वाले जिला ग्वालियर उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ, चिंटू तोमर जी, आदित्य पाराशर, दीपक जाटव, रोहित कदम, आदि ।