प्रशासन ने अगर कब्जा मुक्त नहीं कराया तो जिला कलेक्ट्रेट पर होगा बड़ा आंदोलन -प्रोफेसर विजय सिंह कुशवाह

मुस्लिम समुदाय के दबंग लोगों ने किया नारायण सिंह कुशवाह की पुश्तैनी जमीन पर कब्जा प्रशासन से लगाईं गुहार कुशवाह समाज ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
 डबरा।कुशवाह छात्रवास समिति रामगढ़ डबरा के तत्वावधान में एसडीएम दिव्यांशु चौधरी को  मुस्लिम समाज के दबंग लोगों द्वारा कुशवाहा समाज के नारायण सिंह कुशवाह की  पुश्तैनी जमीन पर दमणगई बात कर कब्जा करने को लेकर ज्ञापन सोपा कुशवाहा छात्रा वास समिति के सचिव प्रोफेसर विजय सिंह कुशवाह ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि अगर प्रशासन कोई दबंग लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता तो ग्वालियर जिला कलेक्टर का निवास पर धरना आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी आगे विजय कुशवाहा ने बताया की ग्राम छीमक में  नारायण सिंह कुशवाह की पुश्तैनी जमीन जिसका  सर्वे नंबर 1565/2 पर मुस्लिम समाज के कुछ दबंग लोगों ने करीब तीन साल से अधिक समय से कब्जा कर रखा है  जो जीमन का मलिक है वह अधिकारीयों के कार्यालय में शिकायत आवेदन दे देकर परेशान हैं  लेकिन जमीन पर कब्जा करने वाले महबूब अली, कब्बीला, कमल, कालिया पर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं  कर रहा  इसलिए कुशवाहा समाज शांति रुप मांग की है कि नारायण सिंह कुशवाह की पुश्तैनी जमीन पर  कब्जा हटाया जाए अगर प्रशासन ने मुस्लिम समाज के दबंग लोगों कब्जा नहीं हटवाया तो कुशवाहा समाज एकजुट होकर जिला ग्वालियर विशाल आंदोलन जायेगा इस मौके पर पीड़ित नारायण सिंह कुशवाह, एवं समाज सेवी हेमंत रामस्वरूप कुशवाह बरोलवाले, सागर कुशवाह, अशोक कुशवाह,कमल कुशवाह, रमेश कुशवाह, राजू कुशवाह,अतर सिंह कुशवाह, नीलेश कुशवाह तमाम कुशवाहा समाज मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं