ग्रामीणो ने आम रास्ते पर कुछ दबंग लोग सड़के खोद कर कुलाबे डाल कर रास्ता खराब कर रहे हैं उन पर कार्रवाई के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन
डबरा। बुधवार 30 जुलाई 2025को कुछ ग्रामीणों ने एसडीएम दिव्यांशु चौधरी को शिकायत का ज्ञापन सौंपा यह ग्रामीण झाड़ोली सर्वा धिरोरा के रहने वाले हैं फुल सिंह गुर्जर, मेहताब सिंहगुर्जर,जहेन्दर सिंह गुर्जर ने एसडीएम दिव्यांशु चौधरी को शिकायत कर कहा कि बरसात अधिक होने से पानी जमीनो में छमता से अधिक भर गया है घरों के आसपास भी भरा हुआ है लेकिन कुछ लोग आम रास्ते को ख़राब करने के लिए लागे है जगह-जगह कुलाबे डाल रहे हैं जिससे खातों के अलावा घरों में पानी भर सकता है इसलिए श्री मान एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा हैं सड़कों को खोद कर कुलाबे डालने वालों पर प्रशासन कार्यवाही करें अगर नहीं करते तो झाड़ोली सर्वा धिरोरा के ग्रामीण अपने अपने परिवार सहित महिला पुरुष बच्चे जिला कलेक्टर ग्वालियर का घेराव करेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।
Post a Comment