गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच रेस्क्यू करने वाले जवानों का सम्मान पंचमहल केसरी अखबार ग्वालियर गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, द्वारा ग्लोबल वीक के समापन पर डिवीज़नल कमांडेंट श्रीमती संगीता शाक्य (होमगार्ड , ग्वालियर एवं चम्बल संभाग) के तत्वावधान में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने वाले जवानों का 27 सितम्बर को ग्वालियर स्थित होमगार्ड कार्यालय परिसर में ऑफीसर्स और एक सौ पचास से अधिक जवानों का सम्मान किया। सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता शाक्य डिवीज़नल कमांडेंट होमगार्ड ने कहा कि जब भी कोई आपदा आती है तो आपदा प्रबंधन में निपुण हमारे जवान तत्पर रहते हैं और बाढ़ या आगजनी से प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी जिम्मेदारी होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने कहा कि जो अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों के जीवन को बचाते हैं ऐसे होमगार्ड, एसडीआरएफ की टीम को मैं नमन करता हूँ। ज्ञात हो कि विगत दिनों 16 से 20 सितंबर के बीच कोटा बैराज से चंबल नदी में पानी छोड़े जाने पर सौ से अधिक गाँव मे बाढ़ की स्थिति निर्मित होने से करीब दस हजार से भी अधिक लोगों को सुरक्षित बाढ़ ग्रस्त इलाके से बाहर निकाला गया। इस बचाव कार्य में संगीता शाक्य जी के कुशल नेतृत्व में सभी रेस्क्यू ऑफीसर्स और जवानों ने अपनी भूमिका निभाई वह काबिले तारीफ है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में मात्र एक महिला प्लाटून कमांडर पूजा परमार थी जिन्होंने कि सैकड़ो बच्चों को अपनी गोद मे ले जा कर जान बचाई । तारीफ तो जितनी भी की जाये कम है। प्रीति जोशी ने अपने काम और सामाजिक क्षेत्र में आने पर विचार रखे, चूंकि वह एक डॉक्टर भी है तो मरीजो का इलाज और प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिलाओं का भी उचित उपचार किया। न्यू इंडिया टाइम्स न्यूज़ के ब्यूरो चीफ संदीप शुक्ला और शिवपुरी ब्यूरो चीफ पवन परूथी ने जब इन लोगो को सम्मानित किया तो कहने के लिए सिर्फ एक ही शब्द था, जय हिंद। नमन करता हूं ऐसे देश भक्तो की देशभक्ति पर। कार्यक्रम में श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने श्रीमती संगीता शाक्य व एसडीआरएफ टीम को शॉल ओढ़ाकर प्रमाण पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संदीप शुक्ला ,पवन परूथी,सुनीता गौतम, प्रीति जोशी, कांता राजौरिया, ने भी विचार रखे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र