विराट ने धोनी के सामने सिर झुकाए फोटो शेयर किया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ की एक तस्वीर शेयर की। इसमें वे धोनी के सामने घुटने के बल सिर झुकाए बैठे दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 वर्ल्ड टी-20 में जीत के बाद की है। मुकाबले को भारतीय टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। कोहली ने लिखा, 'एक ऐसा मैच जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। उस रात इस आदमी ने मुझे ऐसे दौड़ाया था, जैसे मेरा फिटनेस टेस्ट हो रहा हो।'


भारत मोहाली में खेले गए उस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा था। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 160 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया था।


14 ओवर में भारत के 4 विकेट गिर गए थे


मैच में 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब भारत का चौथा विकेट गिरा था, तब जीत के लिए 36 गेंदों पर 67 रन की जरूरत थी। ऐसे में जरूरी रन रेट बढ़ने की वजह से टीम दबाव में थी। उस वक्त विराट 30 गेंदों पर 35 रन बनाकर खेल रहे थे और अगले बल्लेबाज के रूप में कप्तान धोनी मैदान पर उतरे। उन्होंने लगातार स्ट्राइक रोटेट की और तेजी से रन बनाए। इस दौरान विराट ने अगली 21 गेंदों पर 47 रन बना दिए। इसके बाद भारतीय टीम ये मैच जीत गई थी। विराट ने 51 गेंद पर नाबाद 82 रन और धोनी 10 गेंद पर नाबाद 18 रन बनाए।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र