भावखेडीगांव मे बच्चौ की हत्या के विरोध मे भारतीय बौद्ध महासभा ने नायब तहसील को ज्ञापन सौंपा

भाव खेड़ी की घटना पर जताया आक्रोश


पंचमहलकेसरीअखबार


दतिया /भांडेर ।शिवपुरी जिले की गांव भावखेड़ी में खुले में सोच के लिए गए बच्चों को गांव के दो लोगों ने हत्या कर दी थी जिससे पूरे देश में शर्मसार है उस वक्त भारतीय यह बात भारतीय बौद्धमाहसभा के सदस्यों ने 30 सितंबर 2019 को भांडेर प्रभारी तहसीलदार नितेश भार्गव को मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से बाल्मिक समाज ने मांग की है कि ग्राम भाव खेड़ी जिला शिवपुरी में हुई बच्चों के हत्यारों को फांसी की  सजा दी जाए जिससे आगे इस प्रकार की कोई घटना बाल्मिक समाज या अनुसूचित जाति के लोगों के साथ फिर ना घटे इसके साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 50हजार रुपेया की राशि दी जाए अगर इस प्रकार सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो बाल्मिक समाज को मजबूरन आंदोलन पर होना पड़ेगा वहीं ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव से लेकर ने पीड़ित परिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की राशि को निरस्त कर सूची से नाम हटा दिया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की राशि भी प्रदान नहीं की गई इस घटना में ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव पर एससी एसटी एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज की जाए ज्ञापन सौंपने वाले एड. सिद्धार्थ गौतम के नरेश कुमार मौर्य उमेश कुमार राहुल अनीश वीरेंद्र कुमार बाल्मीकि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र