समाज में सामाजिक कार्य करने वालों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य बनता है -मंत्री हर्ष यादव


 


 पंचमहलकेसरीअखबार


छतरपुर ।29 सितंबर  2019 मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री हर्ष यादव के आज नौगांव आगमन पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवानंद तिवारी के कार्यालय में एक सामाजिक आयोजन पर्यावरण और सम्मान समारोह आयोजित किया l   इस अवसर पर महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक श्री नीरज विनोद दीक्षित मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्री गगन यादव कांग्रेस के नेता श्री विनोद दीक्षित लल्ला महेंद्र सिंह चौरसिया शिवानंद तिवारी नौगांव नगर के श्री सावंत सिंह शुरू राजा श्री अरविंद यादव  पदाधिकारी कार्यकर्ता समाजसेवी पत्रकार उपस्थित थे l  इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री नीरज विनोद दीक्षित एवं नगर अध्यक्ष श्री  शिवानंद तिवारी  के माध्यम से पिछले दिनों देश के शिक्षाविदों का   शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले शिक्षकों को समाजसेवी पत्रकारों का राष्ट्रीय स्तर पर मथुरा उत्तर प्रदेश में सेमिनार सम्मान समारोह आयोजित किया गया था   l मध्य प्रदेश नौगांव नगर के रहने वाले समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी को राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित किए जाने पर उनका कांग्रेस कमेटी के द्वारा अभिनंदन सम्मान किया गया lनौगांव प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री हर्ष यादव ने उनका सम्मान करते हुए कहा कि हमें समाज में सामाजिक कार्य करने वालों को सम्मान देना चाहिए l आज मुझे जानकारी प्राप्त हुई श्री संतोष गंगेले  कर्म योगी द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र के 10 से अधिक जिलों में अपनी मोटरसाइकिल से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से लाखों बच्चों से मिल चुके हैं ;  उनका परोपकार का यह जीवन समाज और सरकार को प्रेरणा देने वाला  l इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री नीरज  विनोद दीक्षित ने कहा कि हमारे बीच में वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी संतोष गंगेले ने जो छवि बुंदेलखंड क्षेत्र में बनाई है उससे सभी हम गौरवान्वित होते हैं हमें ऐसे समाजसेवियों को समाज के भीतर उत्साहित सम्मान करते रहना चाहिए l इस कार्यक्रम में सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता और समाजसेवी पत्रकार नागरिक उपस्थित थे सभी ने राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर संतोष गंगेले को शुभकामनाएं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र