शिक्षा से छुआ छूट का खात्मा होगा अस्पृश्चता निवारण सद्भावना शिविर मे कहा संविधान मे सभी को समानता का अधिकार ।कलेक्टर चौधरी

 


 

















 
गाँधी जयंती पर ग्रामीणजन नशा न करने का लें संकल्प, छपरा में अस्पृश्यता निवारण सदभावना शिविर सम्पन्न
पंचमहलकेसरीअखबार


 

 

डबरा।

   


    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिवस के अवसर पर आज सभी ग्रामीणजन संकल्प लें कि भविष्य में गाँव का कोई भी व्यक्ति नशे की वस्तुओं का सेवन नहीं करेगा और अपने सभी बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान देगा। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने उक्त आशय के विचार बुधवार को डबरा जनपद पंचायत के ग्राम छपरा में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित अस्पृश्यता निवारणार्थ सदभावना शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए।
    शासकीय हाईस्कूल छपरा के प्रांगण में आयोजित शिविर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी डबरा श्री आर के पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर एवं आदिम जाति कल्याण विभाग की प्रभारी सहायक आयुक्त सुश्री दीपशिखा भगत, ग्राम पंचायत छपरा की सरपंच श्रीमती मंजू बाल्मीक सहित जिला अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में जो भी महापुरूष हुए, उनके पीछे शिक्षा का बड़ा योगदान रहा है। अत: हमें शिक्षा के महत्व को समझते हुए पढ़ाई का माहौल निर्मित कर अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें।  
    श्री चौधरी ने ग्रामीणों से कहा कि वह आज संकल्प लें कि गाँव में प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाकर जैविक खेती एवं जल संग्रहण के रूप में खेत तालाब के कार्य भी हाथ में लें। जिससे जो किसान अभी एक फसल ले रहे हैं, वह सिंचाई का लाभ लेकर दो फसलें ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश, समाज एवं परिवार में नारी को पूरा सम्मान दिया जाता है। अत: प्रत्येक परिवार की जिम्मेदारी है कि गर्भवती महिलाओं को सबसे पहले पौष्टिक भोजन दें। जिससे गर्भ में पल रहे शिशु जो देश का भविष्य है, स्वस्थ एवं सुंदर हो । उन्होंने ग्राम की सरपंच से आग्रह किया कि वह ऐसे कदम उठाएं कि आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्कूल समय पर खुलें और उनका पूरा लाभ हितग्राहियों एवं बच्चों को मिले।

महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा

    सरपंच श्रीमती मंजू बाल्मीक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि गाँव में अधिकांश परिवारों द्वारा घरों में शौचालय बनाकर उपयोग किया जा रहा है। सरपंच ने कहा कि वे महिलाओं के उत्थान एवं कल्याण के लिए शासन की संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों को और तेजी के साथ क्रियान्वयन कराकर उनका लाभ दिलाया जायेगा।  

कलेक्टर ने सीधा संवाद कर बच्चों से जानी उनकी भविष्य की योजना

    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने छपरा में आयोजित अस्पृश्यता निवारणार्थ शिविर में स्कूली छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर भविष्य में किस क्षेत्र में जाने की प्लानिंग की जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों से सीधा संवाद करते हुए उनसे गाँव की समस्यायें भी जानी। कलेक्टर से संवाद के दौरान छात्र आकाश बघेल ने गाँव की साफ-सफाई, कु. उमा बघेल ने घर-घर पेयजल की सुविधा हो। छात्रा कु. कशिश खान ने शौचालयों का निर्माण और कु. कमला बघेल ने सड़क निर्माण की बात रखी।

विज्ञान की कक्षाओं के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करें

    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने छात्र-छात्राओं से संवाद के दौरान उनकी विज्ञान की पढ़ाई-लिखाई के संबंध में जानकारी लेने पर विद्यार्थियों ने बताया कि विज्ञान की कक्षाओं के लिए बेहतर व्यवस्था हो। कलेक्टर ने तत्काल डबरा एसडीएम जनपद पंचायत डबरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए कि क्षेत्र में पदस्थ ऐसे पटवारी एवं रोजगार सहायक जो विज्ञान विषय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर हैं, उनकी सेवाऐं प्रात: 10 से 11 बजे तक विज्ञान की शिक्षा देने में लें।

प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रायें हुए सम्मानित

    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शिविर में आयोजित वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शाउमावि पिछोर के कक्षा-11वीं के छात्र श्री हेमन्त पाल को 1500 रूपए की राशि, द्वितीय स्थान पर शा कन्या उमावि पिछोर की छात्रा कु. नाजिया बानो को एक हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शाउमावि पिछोर के कक्षा-9 के छात्र राजपाल को 500 रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। जबकि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शाउमावि पिछोर के कक्षा-12वीं के छात्र दीपक जाटव को 1500 रूपए की राशि, द्वितीय स्थान पर शासकीय कन्या उमावि पिछोर की कक्षा-10वीं की छात्रा कु. मुस्कान को एक हजार रूपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने शासकीय हाईस्कूल छपरा के कक्षा-9वीं के छात्र केतन नरवरिया को 500 रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

कलेक्टर ने बच्चों के साथ किया सहभोज

    गाँधी जयंती के अवसर पर छपरा में आयोजित शिविर में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बच्चों के साथ सहभोज किया। सहभोज में जनप्रतिनिधि सहित अधिकारीगण शामिल हुए।

अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी

    शिविर में विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा उनके विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान कर ग्रामीणों से इन योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल संयोजक श्री राजेन्द्र बघेल ने किया।




टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
रक्षाबंधन बौद्धों को क्यों नहीं मनाना चाहिए- मिलिंद बौद्ध
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र