भाजपा ने निकाली डबरा शहर से गांधी संकल्प यात्रा ग्रीमण क्षेत्र मे तक पहुंची सांसद ने किया पैदल मार्च पॉलिथीन मुक्त बनाने का लिया संकल्प ।


पंचमहलकेसरीअखबार


डबरा शहर डबरा में महात्मा गांधी जयंती पर गांधी संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ गांधी जी की मूर्ति पर पुष्प माला डालकर क्षेत्रिया  लोकप्रिय सांसद विवेक शेजवार जी ने  यात्रा का शुभारंभ किया इसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यात्रा में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जैन जी नगर अध्यक्ष राजकुमार नारंग जी जितेन्द्रगुप्ता मध्य प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कौशल शर्मा ,हरिसिहमौर्य ,जिला मंत्री केशव बघेल जिला महामंत्री दीपक माहौर जी नर्मदा प्रसाद पांडे जी धर्मेंद्र गुर्जर जी गीता पंडो लिया जी बहन सिद्दू जी  सोनी जिला भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमरदीप ओलक और उनकी टीम के नगर अध्यक्ष दीपक शर्मा जी दीपू ठाकुर जी मनोज पंडा जी संदीप बघेल अनिल जैन जी गोपाल पटेल जी भगवान सिंह यादव जी भोला जाट जितेंद्र जाट मोहन सिंह परिहार विष्णु परिहार अतर सिंह परिहार कल्याण परिहार दीपू परिहार हातिम की परिहार राजू परिहार परमाल सिंह परिहार जीतू बघेल हरीश भाई अमित दुबे  आदि भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया डबरा नगर वासियों द्वारा कुशवाहा समाज परिहार समाज साहू समाज बघेल समाज जाटव समाज ठाकुर समाज सिंधी समाज पंजाबी समाज सभी भाइयों ने बढ़ चढ़कर यात्रा में अपना अहम योगदान दिया । व शपथ ली के डबरा क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त कराएंगे ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
रक्षाबंधन बौद्धों को क्यों नहीं मनाना चाहिए- मिलिंद बौद्ध
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र