सुप्रसिद्ध गायक सुदेश भोसले की महानायक अमिताभ बच्चन के साथ खास मुलाकात, सुनहरी यादों को किया याद।


रिपोर्ट -के.रवि ( दादा ) 


मुंबई।गायक सुदेश भोसले का ड्रीम प्रोजेक्ट और उनका न्यू ब्रांड  'ग्रॅव्हिटी स्टुडिओज़'  हाल ही में लाँच किया। यह खबर जब से उन्होंने अपने फैन्स के साथ  साझा की हैं तब से उन्हें बड़ी तादाद में बधाइया मिल रही है।  अब इसमें और एक नाम शुमार हो गया है, वह नाम और किसी का नही बल्कि महानायक अमिताभ बच्चन का है। सुदेश भोसले और अमिताभ बच्चन की मुलाकात जुहू के जनक बंगले में हुई। 


इस पर अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए सुदेश जी ने कहा, "अमिताभ जी से मिलना मेरे लिए बहुत अमूल्य अवसर था। वैसे, हम हमेशा कार्यक्रमों के जरिये मिलते रहते हैं, लेकिन कई दिनों के बाद मुझे उनसे  फुरसत से बात करने का अवसर मिला।" मुलाकात के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "एक सुपरस्टार होने के बावजूद, वह मेरे और मेरे कार्यक्रमों के बारे में पूछताछ करना नहीं भूलते हैं, और विशेष रूप से, अमिताभ जी जिन्होंने पिछले छह वर्षों से मेरे जन्मदिन पर रात १२:०१ बजे मुझे बधाई दी है। मैंने उन्हें मैंने बनाये कुछ रेखाचित्र दिखाये। इस मुलाकात में पुरानी यादे  ताज़ा हुई, इस मुलाकात में बिताये उन क्षणो को मैं कभी भूल नहीं सकता। मैंने अमिताभजी से  मेरे नये स्टूडियो को भेट देने और हमारे संगीत कार्यक्रम को आशीर्वाद देने के लिए अनुरोध किया है। मुझे आशा है की उनसे अगली मुलाकात मेरे ग्रॅव्हिटी स्टुडिओज़ में जल्द होगी , मुझे उस पल का बड़ी उत्सुकता से इन्तजार है !


सुदेश भोसले ने प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार के साथ गाया और संजीव कुमार के लिए आवाज़ दी। लेकिन 1969 रिलीज़ फिल्म 'हम' में 'जुम्मा चुम्मा दे दे' अमिताभ बच्चन के आवाज में गाने के बाद उन्हें खासी लोकप्रिय मिली।


टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र