वार्ड दो की नही वन रही गालियां निवासीगढ परेशान पार्षद कीमानमनीकेकारणवस
डबरा । वार्ड दो मे पिछोर तिराहे से आगे धर्म वीर राजोरिया की गाली मे बरसात का पानी लवालव भरा हुआ है लेकिन जब निवासीगढो ने पार्षद पति से बोला तो उसने आना कानी कर दी फिर निवासियों ने कहा समय नेताओं का है ऐसे नेताओं को तो गलीमे आना भी नही चाहिए ।आज तक जो जनता के काम करा ही नहीं सके तो एसे नेताओ को चुनना ही नही चाहिए। गलीवासयो ने प्रशासन से माग की है कि इस गली को डब्ल्यूबीएम एवं आरसीसी कराई जावे जिससे गली में कीचड़ एवं गंदे पानी का निकास हो सके ।
गली बनाने की पार्षद से की माग तो बोले मेरी नही चल रही है नपा मे