एक सीएमओ एवं दो उपयंत्री निलंबित एवं 10 को जारी किए कारण बताओ नोटिस, नगरीय निकाय की संभाग स्तरीय बैठक सम्पन्न
कचरा संग्रहण के कार्य में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लें – प्रमुख सचिव श्री दुबे
एक सीएमओ एवं दो उपयंत्री निलंबित एवं 10 को जारी किए कारण बताओ नोटिस, नगरीय निकाय की संभाग स्तरीय बैठक सम्पन्न
पंचमहलकेसरीअखबार ग्वालियर
 



 ग्वालियर।नगरीय प्रशासन एवं आवास के प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे एवं नगरीय प्रशासन एवं आवास और जनसंपर्क आयुक्त श्री पी नरहरि ने ग्वालियर एवं चंबल संभाग के नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि नगरीय निकायों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के कार्य को प्राथमिकता दें। इस कार्य में स्थानीय पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लें। जिससे इस कार्य में और अधिक गति आ सके। नगर निगम कार्यालय ग्वालियर के सभाकक्ष में ग्वालियर एवं चंबल संभागों के नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन सुश्री मीनाक्षी सिंह, ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त श्री संदीप माकिन सहित नगर निगम ग्वालियर एवं मुरैना संभाग के नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा उपयंत्री आदि उपस्थित थे। 
    बैठक में कार्य में लापरवाही बरतने एवं रूचि न लेने के कारण नगर पंचायत कैलारस के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष शर्मा, नगर पंचायत विजयपुर के उपयंत्री अभय प्रताप सिंह चौहान और नगर निगम ग्वालियर के उपयंत्री विष्णु पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर नगर पंचायत पोरसा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालकृष्ण कौरव, डबरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजबाबू गुप्ता, दतिया के बाबूलाल कुशवाह, अम्बाह के रामनिवास शर्मा, बड़ोनी के विजय बहादुर सिंह, साढ़ोरा के रवि बुनकर, शिवपुरी के कृष्णकांत पटेरिया, ईको ग्रीन व जल वितरण को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
    प्रमुख सचिव श्री दुबे एवं आयुक्त श्री पी नरहरि ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत निकायवार स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरीय निकायों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है, उसे प्राथमिकता दें। इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ें। उन्होंने संग्रहित किए जाने वाले गीले एवं सूखे कचरे को भी पृथक-पृथक संग्रहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गीले कचरे से कम्पोस्ट बनाने का कार्य करें।
    उन्होंने ग्वालियर नगर में स्वच्छता अभियान के तहत जिन वार्डों में बेहतर कार्य किया गया है, उन वार्डों का विभिन्न नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अवलोकन कराने के भी निर्देश दिए। श्री दुबे ने नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्रों में काफी कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी नगरीय निकाय के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी मुस्तैदी, ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान जो कमियां रह गई हैं उनको उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर बेहतर परिणाम देने के भी प्रयास करें।  उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जिनके द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है और काम नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
   प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे एवं आयुक्त श्री नरहरि ने प्रधानमंत्री आवास योजना की निकायवार प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य में गति लाएं, जिससे हितग्राहियों को शीघ्र आवास प्राप्त हो सकें। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न बैंकों से समन्वय कर प्रकरणों के निराकरण में भी तत्परता लाई जाए और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन सुबह साफ-सफाई कार्य के साथ-साथ केन्द्रीय परियोजना, जल प्रदाय तथा आवास निर्माणों का भी निरीक्षण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क पर पाइप लाईन डालने या अन्य कार्य किए जाने हेतु जो सड़कें खोदी जाएं, उस वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जन सामान्य को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो और इसकी पूर्व में ही लोगों को सूचना भी दी जाए। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या कठिनाई आने पर जिला कलेक्टर से समन्वय एवं चर्चा कर उसका निराकरण करें। निराकरण न होने की स्थिति में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराएं। उन्होंने सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनकी पहली प्राथमिकता नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
   प्रमुख सचिव श्री दुबे एवं आयुक्त श्री नरहरि ने मुरैना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी एवं एमआईजी आवास भवनों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि एलआईजी एवं एमआईजी भवनों के आवंटन हेतु संभाग के अन्य जिलों में रहने वाले लोगों को भी क्रय करने हेतु प्रेरित करें। इसकी जानकारी विभिन्न माध्यमों से उन्हें दी जाए। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर प्रतिमाह बैठक आयोजित कर योजनाओं की समीक्षा करें। आयुक्त ने बताया कि ग्वालियर संभाग से बैठक शुरू की गई हैं जो जबलपुर, सागर आदि संभागों में भी आयोजित की जायेंगीं।



टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र