मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में हुआ रजक समाज का दिपावली मिलन समारोह सपन्न

रजक समाज द्वारा अपनी एससी मांग को लेकर जल्दी होगा बड़ा आदोलन।

*समाज द्वारा छात्र छात्राओं का किया गया सम्मान समारोह मुख्य अतिथि रहे कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा*

विशाल रजक संवाददाता भोपाल से


भोपाल ।अखिल भारतीय रजक महासंघ एबीआरएम के तात्वाधान मे भोपाल में आयोजित कार्यक्रम एवं सहयोग कर्ता- श्री मालवीय रजक समाज संघ के द्वारा पिपलेश्वर शिवधाम मन्दिर अ.भा.रजक महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक संदीप रजक,प्रधान संरक्षक भगवतीलाल बारिया,के नेतृत्व मे राजधानी भोपाल में रखा गया जिसमें प्रदेश के हर जिले से आये रजक समाज भाई बंधुअो दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह मे 50 बुजुर्गों का साफा बांधकर एवं चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं रजक समाज के छात्र छात्रों को वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर उन्हें समाज के लोगों द्वारा सम्मान किया गया और प्रमाण पत्र दिया समाज के सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की  कार्यक्रम मे आये मध्यप्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री मान.पी सी शर्मा जी का फूल का गुलदस्ता देकर रजक समाज के लोगों द्वारा सम्मानित किया गया समाज के लोगों द्वारा रजक समाज की वर्षों पूरानी मांग एस सी के मुद्दे को लेकर रजक समाज द्वारा ज्ञापन को पहले पढ़कर सुनाया एवं अपनी मांग को लेकर  अ.भा.रजक महासंघ के संस्थापक राष्ट्रीय संयोजक संदीप रजक जी नेतृत्व मे मंत्री जी को ज्ञापन सौपे एवं शर्मा जी ज्ञापन को पढ़ते हुये कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को आपकी मांग को लेकर दिये गए ज्ञापन के संबंध में अवगत करायेगे इस कार्यक्रम में पधारे मुख्यअतिथि- मुम्बई प्रदेश अध्यक्ष मंगेश कनौजिया,प्रदेश अध्यक्ष रवि रजक,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक रजक,युवा प्रदेश अध्यक्ष विजय रजक,प्रदेश महासचिव एड. प्रत्युष रजक,प्रदेश महामंत्री भुवनेश्वर रजक,प्रदेश महामंत्री संदीप रजक,युवा प्रदेश मंत्री भूपेन्द्र रजक डियर,संभाग अध्यक्ष भोपाल घनश्याम रजक ,मप्र प्रमुख मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र रजक हिलौधा संभाग मीडिया प्रभारी रीवा,संभाग अध्यक्ष रीवा सुरेश कनौजिया,संभाग उपाध्यक्ष रीवा लक्ष्मीकांत रजक सरपंच बरेठिया,जिला अध्यक्ष सतना सधीरन प्रसाद रजक,जिला कार्यकारी अध्यक्ष कोदूलाल रजक,जिला संरक्षक रीवा रामनरेश रजक,रीवा जिला सचिव गोविन्द रजक, जिला उपाध्यक्ष सिंगरौली राजेन्द्र रजक,युवा संभाग अध्यक्ष रीवा शोभनाथ रजक,संभाग उपाध्यक्ष एड.रमाशंकर रजक, रामराज रजक,ददानी रजक,एड.लला रजक,रामलखन रजक,श्यामलाल रजक,ईजि.नीरज रजक,युथसेल मोनू रजक,भोला प्रसाद रजक,रानकरण रजक बड्डे,सुशील रजक शिल्लू भाईया,संतोष लश्करी,राजेश लश्करी,राजकुमार रजक,रमेश लश्करी,सुन्दरलाल मालवीय,हजारो की संख्या शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया !


टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा।बमरौली हनुमान मंदिर पर बन रहे दिव्य शक्तियों से भरपूर राम-जानकी मंदिर निर्माण पर भक्तगण करें तन-मन धन से सहयोग-सेविका माताश्री श्रीमती आशा बबेले
चित्र