पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं ने  की मांग के लिए दिया धरना

ग्वालियर । 24 नवंबर प्रेस को जारी विज्ञप्ति में प्रदेश सचिव दिनेश सेन ने बताया कि विजय याग्निक जी के नेतृत्व में पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याता संघ मध्यप्रदेश की ग्वालियर इकाई द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर फूलबाग चौराहा, ग्वालियर में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया।जिसमे कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने धरना स्थल पर पहुँचकर मुख्यमंत्री से बात कर जल्द नियमतिकरण का आश्वासन दिया।प्रदेश अध्यक्ष अखलेश सेन ने बताया कि पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याता विगत पांच वर्षों से नियमितीकरण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे है। लगभग 15 वर्षो से प्रदेश के सभी 67 शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों के अतिथि व्याख्याता शोषण रूपी व्यवस्था का शिकार हो रहे है जिसमे नियुक्ति पूरे 11 माह की देकर प्रतिमाह औसतन वेतनमान रुपये पांच हजार प्रतिमाह या चार सौ प्रतिकाल खंड  मिल पा रहा है। इतने कम एक भरण पोषण करना संभव नही है। जो कि किसी अकाल मृत्यु से भी भयंकर रहा है। पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं द्वारा लगातार नियमितीकरण के लिए संघर्ष किया जा रहा है। हज़ारों ज्ञापन नियमितीकरण की मांग के लिए सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों, विधायकों को दिया जा चुके है। लेकिन तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मनमानी के कारण पॉलिटेक्निक अतिथियों को नियमित नही किया जा रहा है। जबकि तदर्थ व्यवस्था के माध्यम से कार्य करने वाले अंशकालीन व्याख्याताओं (एडहॉक व्याख्याता) नियमित किया जा चुका है। जिन्होंने 90 दिनों अधिमतम ही सेवाएं दी थी उनको विभाग द्वारा नियमित किया जा चुका है। शासन द्वारा विभाग की मिलीभगत से की जाने वाली गेट 2020 परीक्षा नियमित भर्ती को रोक जाए एवं सेवारत अतिथि व्याख्याताओं को नियमित किया जावे। जब कि पटना उच्च न्यायालय ने विहार में समान प्रकार की पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग नियमित व्याख्यता भर्ती को रोक दिया क्यों कि इसमें अध्यापन योग्यता से संवंधित कुछ नही है उच्च तकनीकी शिक्षा एम. टेक व पीएचडी प्राप्त करने का आधार मात्र है। चूंकि सरकार ने नियमितीकरण का वचन दिया है। और अतिथि शब्द हटाने का भी वचन पूर्व में दिया है जिसे पूरा किया जाए और हमारी सेवाओं को नियमित कर सुरक्षित किया जाए। इस धरने  में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाज सेवी सुधीर सप्रा,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष काशीराम देहलवार,जसवंत सिंह,योगेश इन्दोरिया, राहुल यादव,पूजा माझी,देवीदीन अहिरवार, एवं सभी जिलों से आये सभी अतिथि व्याख्याताओं के साथ समाजिक- कर्मचारी संगठन,स्वास्थ संविदा कर्मचारी संघ- डॉ लक्ष्मण गुर्जर,कसक- डॉ जबर सिंह अग्र,विश्वजीत रतोनिया, मनोज कुशवाह,ओबीसी महासभा- धर्मेंद्र सिंह कुशवाह,अधिवक्ता परिषद,जैन समाज सेवा संघ,राष्ट्रवादी कांग्रेस- सुरेंद्र जैस्वाल,एस एफ आई- आकांक्षा धाकड़, अन्य सामाजिक संगठन एवं राजनैतिक दलों ने भी धरने में आकर अपनी उपस्थिति के साथ नियमितीकरण की मांग का समर्थन समर्थन पत्र संगठन को दिया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र