बिलौआ में आयोजित शिविर में हितग्राहियों को दिए एक करोड़ चार लाख से अधिक के हितलाभ, अगला शिविर पिछोर में आयोजित होगा
डबरा ।महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु वह एक मंत्री, विधायक के रूप में नहीं बल्कि एक सेवक के रूप में हमेशा खड़ी रहेंगी। जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश में “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बिलौआ में “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है।महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी गुरूवार को डबरा जनपद पंचायत के शासकीय जवाहर माध्यमिक विद्यालय परिसर बिलौआ में “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौर ने की।कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह, एसडीएम डबरा श्री आर के पाण्डेय, जनपद पंचायत डबरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुलदीप श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिध एवं जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। शुरू में विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया गया । मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में शासन की विभिन्न हितग्राही एवं रोजगारमूलक योजनाओं के तहत एक करोड़ चार लाख से अधिक के हितलाभ दिए। शिविर में दिव्यांग श्री राकेश प्रजापति को रेडक्रॉस से पांचहजार रूपए की सहायता राशि प्रदाय की गई।मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जनता की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण हो, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित होकर जनता की समस्याओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आवेदन जिनका निराकरण शिविर में संभव नहीं हो सका है, उन आवेदकों को परेशान एवं निराश होने की आवश्यकता नहीं है। उनके आवेदनों के निराकरण हेतु समय-सीमा निर्धारित कर अवगत कराया जायेगा।श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि डबरा अनुविभाग के तहत छीमक में “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम अयोजित किया जा चुका है। जबकि अगला शिविर पिछोर में आयोजित होगा। इन शिविरों में ग्रामीण अपनी समस्यायें खुलकर रखें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद एवं दुआओं के कारण आज इस मुकाम तक पहुँची हैं। उनकी जवाबदारी है कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु वह मंत्री, विधायक नहीं बल्कि एक सेवक के रूप में हमेशा खड़ी रहेंगीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं को दूरभाष पर भी उन्हें अवगत करा सकते है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री मोहन सिंह राठौर ने आवेदकों से आग्रह किया कि वह अपने आवेदन पत्रों का पंजीयन अवश्य कराऐं। ऐसे आवेदक जिनका निराकरण शिविर में संभव नहीं होगा, उनके निराकरण के लिए समय-सीमा दी जायेगी। उन्होंने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की कि कार्यक्रमों में अतिथियों के स्वागत सत्कार हेतु पुष्पाहारों एवं गुलदस्तों पर व्यय की जाने वाली राशि बच्चों को पाठ्यपुस्तक देने के लिए उपयोग की जायेगी।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का अधिकारी पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ निराकरण की कार्रवाई करेंगे। वे भी समय-सीमा के पत्रों की बैठक में समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के संबंध में अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह को प्रभारी बनाया गया है। बिलौआ क्षेत्र में दिन के समय निरंतर विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बिलौआ में आधार पंजीयन केन्द्र एवं गेहूँ उपार्जन हेतु केन्द्र शुरू करने के भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री चौधरी ने सर्दी के मौसम को देखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिलौआ को निर्देश दिए कि नगर का रात्रि में भ्रमण कर सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करें।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में राज्य शासन की मंशा के अनुरूप विभिन्न विभागों के स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई है।
जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु हमेशा खड़ी रहूँगीं – मंत्री श्रीमती इमरती देवी “आपकी सरकार-आपके द्वार”